जशपुरान्चल
Thursday 09 May 2024 04:05 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

कलेक्टर ने अपने पुत्र का जन्मदिन मनाया पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ


कलेक्टर ने अपने पुत्र का जन्मदिन मनाया पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ
कलेक्टर ने अपने पुत्र का जन्मदिन मनाया पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ
24-11-19 05:58:11         sourabh tripathi


जशपुरनगर | जशपुर के कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने अपने कनिष्ठ पुत्र श्रेयन का जन्मदिन अत्यधिक पिछड़ी हुई जनजाति पहाड़ी कोरवा बच्चों, जिनका जन्मदिन भी माह नवम्बर में था, के साथ पहाड़ी कोरवा आश्रम में मना कर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया । 

        जशपुर कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के कनिष्ठ पुत्र श्रेयन का जन्मदिन 17 नवम्बर को था । कलेक्टर सपरिवार अपनी धर्मपत्नी डाॅ. पल्लवी क्षीरसागर और दोनों पुत्रों के साथ जषपुर स्थित पहाड़ी कोरवा आश्रम पहुंचे जहां अत्यधिक पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा जाति के लगभग 70 बच्चे रहकर अध्ययन करते हैं । यहां पर निवासरत बच्चे मुकेश राम, जिंदल राम, प्रेमसाय राम, रामबिलास राम, अरविंद राम जिनका जन्मदिन माह नवम्बर में था, के साथ कलेक्टर के कनिष्ठ पुत्र श्रेयन ने केक काटकर एवं गिफ्ट वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर व डाॅ. पल्लवी क्षीरसागर ने सभी बच्चों को टाॅफी व स्वेटर का वितरण भी किया । इसके साथ ही कलेक्टर दंपती द्वारा पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राएॅं फुलवती, निकिता, असीमा, राजकुमारी, गीता कुमारी, सुगन्ती बाई जिनका जन्मदिन की नवम्बर माह में था का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया  । इस अवसर पर  10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रावासी बच्चे मीना बाई, सुनैना, विकास कुमार चक्रेश, लुरका साय को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में आदिवासी विकास विभाग सहायक आयुक्त एस.के. वाहने द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्षन में बच्चों के कैरियर मार्गदर्षन हेतु निर्मित कैरियर गाइडेंस पुस्तक का विमोचन भी कलेक्टर द्वारा किया गया । इस अवसर पर कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि इस आश्रम के बच्चें पढ़कर जिस दिन कलेक्टर या उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित होकर  अपने समाज के बीच उपस्थित होगें उस दिन मुझे काफी खुशी होगी।कलेक्टर परिवार को अपने बीच पाकर एवं जन्मदिन मनाकर पहाड़ी कोरवा बच्चे काफी प्रसन्नचित नजर आ रहे थे । कार्यक्रम का संचालन वि.खं.शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्धिकी ने किया । कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एस.के. वाहने, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सहा.वि.खं. शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो, मण्डल संयोजक पटेल, छात्रावास अधीक्षक सिदार, अधीक्षिका कु. भारती सिंह, अधीक्षक रन्थू राम, अधीक्षिका स्वर्णलता सिंह, श्रीमती शकुन्तला सिदार उपस्थित थे ।





ताजा ख़बरें




निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जशपुर--/अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर में गत...