जशपुरान्चल
Saturday 14 Dec 2024 12:12 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला


देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला
देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला
21-03-20 02:51:03         sourabh tripathi


कोतबा:-छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सरकार गंभीर होकर इस संक्रमित महामारी से बचने लोगो को जागरूक कर रही है। लेकिन पत्थलगांव विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत खजरीढाब में संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी एएनएम की मनमानी और बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।यहां पदस्थ महिला कर्मचारी एएनएम श्रीमती पुष्पा बघेल पिछले 11 दिनों से उपस्वास्थ्य केंद्र में ताला जड़कर अपने घर पर बैठी हैं।ग्रामीण छोटी छोटी बीमारियों के लिये दुरुस्थ केंद्रों में या झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार करने को मजबूर हैं।वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण और इसके बचाव के लिए युद्ध स्तर पर जनजागरूकता करने प्रशासन शख्त हैं और सभी स्वास्थ्य विभाग प्रमुखों को कड़ी निर्देश देकर मुख्यालय में रहने और इसकी रोकथाम के लिये लोगों को अपील करने जागरूकता करने जिम्मेदारी सौपी गई हैं।लेकिन जिला प्रशासन के तमाम निर्देशों का खुलकर उलंघन कर अपने मनमाना रवैया पर कायम रहकर अपने घर पर बैठकर आराम फरमा रहीं हैं।

 मामले की जानकारी देते हुये पूर्व सरपंच मधुचरण सिदार,वर्तमान पंच और पूर्व उपसरपंच व वर्तमान वार्ड क्रमांक 08 के पंच कन्हैया राम यादव,,धोबन चक्रधारी,जईत राम,गुलाब साय पंच, चितनन्द यादव सहित अन्य लोंगो ने बताया कि यहां पदस्थ महिला कर्मचारी अपने पदस्थापना समय से कभी मुख्यालय में नही रहती,और वह घर पर ही रहकर उपचार करती हैं, पहले तो वह कभी कभी मुख्यालय खोलती थी लेकिन पिछले 11 दिनों से उपस्वास्थ्य केंद्र के पट पर ताला जड़कर अपने घर पर बैठी हुई हैं इसकी सूचना देने पर भी वह अपने मनमाना रवैये पर अड़ी हुई हैं, ग्रामीणों के मुताबिक गर्भवती महिलाओं के प्रसव वेदना होने पर उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं और मुख्यालय बंद होने के कारण बाहर जाकर प्रसव कराना पड़ता हैं।अब इसी बात से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है,कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा के लिये कितना मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन इसलिये हर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र का स्थापना करती है,कि उन्हें छोटी मोटी बीमारियों की सुविधाएं मिले लेकिन इसके विपरीत परिस्थितियों में मनमानी कर्मचारी का दंश झेलना पड़ रहा हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सहित पूरे विश्वभर में कोरोना वायरस को लेकर सरकार संकट में नजर आ रही है और इस संक्रमित बीमारी की रोकथाम के लिये प्रयास कर रही है।इसे लेकर पल पल नए नए निर्देश जारी कर लोगों को जागरूक कर रही हैं।


○उपस्वास्थ्य केंद्र में पसरी गंदगी,बदहाली

बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र की कवरेज करने की जानकारी होने के बाद जब हड़बड़ा कर स्वास्थ्य केंद्र पहुँची कर्मचारी के पति ने जड़े ताले को खोला तो वहां भारी अव्यवस्था और गंदगी उजगार हुआ,सभी कमरों में चुहों की भरमार और उनके द्वारा किये गये गंदगी के साथ ही बिस्तर,गद्दे,चद्दर ऐसे हालत में थे कि उस पर कोई बैठ भी नही सकता जब महिला कर्मचारी से दवाई संबंधी जानकारी मांगी गई तो वहां दवाइयों का भी स्टॉक नहीं मिला बल्कि,कैल्सियम कार्बोनेट,पैरासिटामोल,क्लोरोक्वीन जैसे दवाइयां जनवरी 2020 के एक्सपायर मिली,बताया जा रहा है कि प्रशासन और विभाग की ओर से मिलने वाली सरकारी दवाइयों का उपयोग घर मे रखकर करती हैं और उसी निशुल्क दवाइयों के एवज में रकम लेकर करती हैं।

○सरकारी एक्सपायरी दवाओं का मिला भंडारण

अगर आप सरकारी अस्पतालों से दवाएं ले रहे हैं तो दवा लेते समय दवाओं की एक्सपायरी डेट अवश्य देख लें क्‍योंकि अस्‍पतालों में एक्‍सपायर हो चुके दवाओं का भी भंडारण वितरण के लिए कर दिया जा रहा है।खजरीढाप उपस्वास्थ्य केन्द्र से लगातार मिल रही शिकायत पर मीडिया टीम ग्रामीणों के साथ जब कवरेज पर पहुंची तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए है। इस उप-स्वास्थ्य केन्द्र में जीवन रक्षक दवाएं पैरासिटामोल,क्लोरोक्वीन, कैल्सियम,सहित आयोडिन पोवोडीन सोलुशन सहित अन्य सरकारी एक्सपायरी दवाओं का भारी मात्रा में भण्डार मिला। ग्रामीणों के समक्ष उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने इन्ही दवाओं से मरीजो का इलाज करना बताया है।


बिस्तरों पर कूदते नज़र आए चूहे, कई दिनों से शौचालय मिला बंद

खजरीढाप ग्राम पंचायत से लगे इस उपस्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज तो किसी का होता नही यहाँ के मरीजों के बेड में चूहे आराम फरमाते है। कई दिनों से बन्द पड़े उपस्वास्थ्य केन्द्र को जब ग्रामीणों के समक्ष खोला गया तो मरीजो के इलाज के लिए रखे गए बेड में चूहे कूदते नजर आए जार तरफ चूहों की बिट नजर आ रही थी।वही उपस्वास्थ्य केन्द्र में केवल एक कमरे को छोड़ कर सभी कमरे शौचालय,ड्रेसिंग रूम,प्रसवकक्ष सहित अन्य कमरे वर्षो से बन्द नजर आए। यहाँ तक बच्चों व गर्भवती महिलाओं के वजन करने की मशीन तक धूल फांकती नजर आई है।



श्री मति पुष्पा बघेल,एएनएम,उपस्वास्थ्य केन्द्र खजरीढाप -

"घर नजदीक होने के कारण,मुख्यालय में बहुत कम रहती हूं कोई भी बुलाते हैं तो मैं आ जाती हूँ 11 दिन तो नही लेकिन एक दो दिन से मुख्यालय नहीं खोली हूँ क्योंकि विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट पेश करना था,एक्सपायर दवाइयों को फेकना भूल गई थी।टीकाकरण,प्रसव सभी कार्य का लाभ ग्रामीणों को मिलता हैं दो तीन दिन बंद होने के कारण गंदगी फैली हुई हैं,मैं अपना का पूरे ईमानदारी पूर्वक करती हूं और ग्रामीणों को समुचित लाभ मिलता है।"

 डॉ. रंजीत टोप्पो सीएचएमओ जशपुर: 


आपके माध्यम से जानकारी मिल रही हैं 11 दिनों तक स्वास्थ्य केंद्र बंद रखना,एक्सपायर दवाईयों का मिलना,आवासीय उपस्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहना उसके साथ ग्रामीणों को उचित उपचार नहीं मिलना गंभीर विषय और बड़ी लापरवाही हैं,मामले को संज्ञान में लिया जा रहा हैं केंद्र की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।





ताजा ख़बरें




पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*


*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...



राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :

पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले  छत्तीसगढ़ राज्य...