जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव


बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव
बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव
28-06-18 04:20:06         sourabh tripathi


दो माह से अँधेरे के बाद बिल थमाने से भड़के ग्रामीण,


जशपुरनगर – जिले में बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर हो रहे रार की ताजा कड़ी में बुधवार को जिला मुख्यालय के नजदीकी गाँव नीमगांव और बड़ा करोंजा के ग्रामीण लामबंद होकर विद्युत मण्डल के शिकायत शाखा पहुँच गये। यहां शिकायत शाखा की प्रभारी अधिकारी का घेराव कर इन ग्रामीण महिलाओं ने एक सुर में बारिश के मौसम के दौरान गाँव का बिजली कनेक्शन काटने की पुरजोर मांग की।
इनका कहना था कि पूरे गर्मी माह में गाँव से बिजली नदारद रही। वे सब स्टेशन और लाइन मैन से शिकायत करते रहे। कोई सुधार नही आया। अब उन्हें बिना बिजली के उपयोग के ही बिल थमाया जा रहा है। वो भी विलम्ब शुल्क के साथ। अब जबकि बारिश का मौसम शुरू हो गया है,उन्हें गाँव में बिजली आने की उम्मीद नही है।
इसलिए गाँव से बिजली का कनेक्शन काट दिकि जाए,ताकि उन्हें बिजली बिल के झंझट से मुक्ति मिल सके। शिकायत शाखा की प्रभारी ने बिना उपयोग के बिजली बिल से राहत दिलाने का आश्वशन देने की कोशिश की। लेकिन बुरी तरह से भड़के ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नही थे। वे आखिर तक गाँव की बिजली कनेक्शन काटने की मांग पर अड़े रहे।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...