जशपुरान्चल
Monday 20 May 2024 02:05 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

मतदान केन्द्र के बाहर निकला कोबरा साँप,आधे घण्टे तक मतदान हुआ प्रभावित सफल स्नैक रेस्क्यू के बाद हुवा मतदान


मतदान केन्द्र के बाहर निकला कोबरा साँप,आधे घण्टे तक मतदान हुआ प्रभावित सफल स्नैक रेस्क्यू के बाद हुवा मतदान
मतदान केन्द्र के बाहर निकला कोबरा साँप,आधे घण्टे तक मतदान हुआ प्रभावित सफल स्नैक रेस्क्यू के बाद हुवा मतदान
07-05-24 03:48:05         sourabh tripathi


कोतबा:- नागलोक के नाम से मशहूर जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 209 में  सुबह 10:30 बजे अचानक कोबरा साँप निकल गया मतदान केन्द्र के बाहर इधर उधर घूमते देख मतदाता डर गए साँप निकलने की बात गाँव मे आग की तरह फैल गई। मतदान प्रभावित होने की स्थिति देख जागरूक ग्रामीण शिवकुमार साय ने स्नैक रेस्क्यू करने कोतबा के मयंक शर्मा को सूचना देकर बुलाया साँप निकलने से  मतदान प्रभावित होने  की सूचना मिलते मयंक शर्मा तत्काल मतदान केन्द्र पहुँच कर काफी जदोजहद के बाद कोबरा साँप को डब्बे में बंद कर साँप का सफल रेस्क्यू कर आम्बाकछार के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया । विदित हो कि जशपुर जिले के ये क्षेत्र नागलोग के नाम से मशहूर है यहाँ आए दिन विभिन्न प्रजातियों के साँप निकलते रहते है। लेकिन मतदान केन्द्र के समीप विषैले साँप के निकलने से ग्रामीण भयभीत हो गए थे मतदान केंद्र जाने में कतराने डरने लगे थे। सफल रेस्क्यू के बाद ही ग्रामीण फिर से उत्साह के साथ मतदान करने बूथ पहुंचने लगे।





ताजा ख़बरें




निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जशपुर--/अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर में गत...