पत्थलगांव में ठेकेदार द्वारा अवैध बिजली खम्भा गाड़ने व अवैध लाईन खिंचने मामले में क्या ठेकेदार को बचाने चल रही साजिश......?*

*
विद्युत विभाग के ए ई द्वारा प्रस्तुत आवेदन में ठेकेदार के साफ बच निकलने की खुशबू...?
पत्थलगांव--/ पत्थलगांव के तीन ग्राम में पूंजीपतियों को तात्कालिक लाभ पहुचाने विद्युत विभाग के द्वारा बिना टेण्डर किये बिना कोई आदेश के दो जगह चार चार पोल अवैध रूप से गाड़ने तथा एक ग्राम में एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के लिये चार पोल गाड़कर बकायदा तार खिंचकर अवैध विद्युत लाईन दिये जाने केमामले का खुलासा होने के बाद जहा विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर अवैध पाये जाने पर विद्युत विभाग के ए ई पैकरा को अवैध पोल शिफ्टिंग एवं अवैध पोल गाड़कर अवैध रूप से बिजली लाईन पहुचाने के मामले में पुलिस थाना में एफ आई आर कराने निर्देशित किया गया जिस निर्देष पर विभाग के ए ई आज तीन दिनों से थाना का चक्कर काट रहे है एफआईआर कराने किन्तु अभी तक एफआईआर नही हो पाया है, एफआईआर नही होने के मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि विभाग द्वारा दिया गया आवेदन स्पष्ट नही है और ना ही आवेदन के साथ कोई पंचनामा या जप्ती नामा नही है तो एफआईआर किस आधार पर करेंगे।वही विद्युत विभाग के उक्त अधिकारी का कहना है कि हमने पत्थलगांव पुलिस को आवेदन दिया है कि विद्युत विभाग के बिना आदेश के अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो जगह चार चार पोल जिसमे एक जगह विजली कनेक्शन देने हेतु तथा एक जगह निजी भूमि में पूर्व से गड़े खम्भे को हटाये जाने के उद्देश्य से चार नये पोल गाड़े गये है जिसमे गुपचुप तरीके से तार खिंचकर पुराने खम्भे को हटाए जाने का मंशा रहा होगा जिससे नियमतः विभाग की प्रक्रिया से बचने का मनःस्थिति प्रतीत होता है जो पूर्णतः अवैध है और किसी को कानो कान खबर नही होगी जिससे इस शिफ्टिंग में आने वाले मोटी रकम का बन्दर बाट किया जा सके, बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिये विद्युत विभाग में कोई आवेदन नही लगा है ....?
इसी प्रकार पलीडीह ग्राम में एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर के लिए बाकायदा चार पोल गाड़कर इसमें तार खिंचकर अवैध रूप से बिजली कनेक्शन चालू कर बिजली चोरी किया गया है उक्त तीनों कार्य बिना किसी जानकार और बिना ठेकेदार के नही किया जा सकता, क्योकि बिजली का खम्भा तथा तार या तो विभाग के पास मिलेगा या किसी विद्युत ठेकेदार के पास।
पुलिस द्वारा पंचनामा और जप्ती नामा मांगे जाने पर कहा जा रहा है कि यदि विभाग द्वारा जप्ती किया जाता है तो उन अवैध खम्भा एवं तार को उखाड़ना होगा और यदि विद्युत विभाग उन अवैध खम्भा व तार को उखाड़ती है तो पुलिस के मौका विवेचना में मौके पर कुछ नही मिलेगा जिस कारण विभाग चाहती है कि पुलिस स्वयं मौके पर पहुचकर विभाग एवं ग्रामवासियों के समक्ष जपतिनामा बनाये जिसके लिये विभाग पूर्ण सहयोग करने को तैयार है अन्यथा केश कमजोर हो सकता जिससे अवैध कारोबारी बच सकता है।
*नगर में तरह तरह के उठ रहे सवाल*
अवैध खम्भा गाड़ने एवं बिजली लाईन देने के मामले में नगर में चल रहे चर्चा अनुसार कानून के जानकार लोगो का मानना है कि जब स्वयं विद्युत विभाग एफआईआर दर्ज करा रही है तब पुलिस विभाग का प्रथम कर्तब्य बनता है कि विभाग के आवेदन पर विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 एवं IPC की धारा 419 के तहत पुलिस को तत्काल अपराध दर्ज कर मामले की जांच विवेचना कर जपतिनामा की कार्यवाही करनी चाहिये।वही कुछलोगों का कहना है कि किसी भी नये खम्भे में विद्युत प्रवाहित करना होता है तब कुछ समय के लिये समन्धित लाईन क्षेत्र का विद्युत सप्लाई को बंद किया जाता है जिसके लिये अधिकारी परमिट जारी करते हैं और लाईन जोड़ने के लिये विद्युत विभाग का लाईन मेन जाता है जिसका आदेश भी अधिकारी जारी करता है तो क्या कोल्ड स्टोर के लिये अवैध ही सही पर क्या लाईन काटने जोड़ने किसने परमिट जारी किया । वही पता चला है कि विद्युत विभाग के ऐ ई के द्वारा कहा गया है कि उक्त तार वाले चार खम्भे में वर्तमान में लाईन चालू नही है जिस पर लोगो का कहना है कि मानते हैं कि तीन दिनों से मामला चल रहा है तो जाहिर है बचने के लिये लाईन विच्छेद कर दिया गया होगा,किन्तु यहा यह सवाल उठता है कि जिस दिन वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जांच करने गये थे उक्त समय लाईन चालू था या नही, यदि लाईन चालू नही था उक्त निर्माणाधीन कोल्ड स्टोर में बिजली से सम्बंधित कार्य कहा कि बिजली से हुई है यह सब पुलिसिया जांच का विषय है।
जिसप्रकार विद्युत विभाग एवं पुलिस विभाग के मध्य यह खेल चल रहा हैजिसे देख सुन लोगो मे चर्चा है कि विभाग का ए ई विधिवत कार्यवाही कराना नही चाहता होगा और पुलिस कारवाही करना नही चाहती होगी....? लोगो मे तो यहा तक चर्चा चल रही है कि पुलिस विभाग के किसी अधिकारी ने यह कहा है कि न्यायालय नालिस काट कर दे दो विभाग न्यायालय की शरण मे जाये इस पर क्या सच्चाई है यह तो हम नही जानते पर इस प्रकार की भी चर्चा है।
ताजा ख़बरें
हाईकोर्ट के जस्टिस श्री जायसवाल का औचक निरीक्षण, पत्थलगांव न्यायालय का किया दौरा
# अधिवक्ताओं ने अपर सत्र न्यायालय को रेगुलर करने की...
मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस को छत्तीसगढ़ शासन के गौ सेवा आयोग सदस्य शेखर त्रिपाठी ने दिखाई हरी झंडी
पत्थलगांव -- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पशुधन के सरंक्षण के लिए...
आपराधिक घटनाओं का गढ़ बना छत्तीसगढ़-- नेता प्रतिपक्ष चंदेल
*परिवर्तन यात्रा में पत्थलगांव पहुचे भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर...
श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने वाले श्रमवीर गोपाल अग्रवाल को किया गया सम्मानित
*हनुमान मंदिर समिति एवं श्री रामनवमी...
सिमडेगा विधायक भूषण बड़ा ने तपकरा पहुचकर नंदकुमार साय से की सौजन्य मुलाकात
पत्थलगांव--/ भाजपा से कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले आदिवासी समाज...
⏺️ व्यवसायी को फोन पर धमकी देकर 50 लाख रू. की फिरौती मांगने वाले 02 आरोपियों को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
*
*⏺️ मुख्य आरोपी ने एक लड़के से मोबाईल फोन को...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को जारी किए 34.55 करोड़ रुपये से अधिक की राशि*
*
*जशपुर जिले के 3187 हितग्राहियों के खाते में आए 79.67...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को जारी किए 34.55 करोड़ रुपये से अधिक की राशि*
*
*जशपुर जिले के 3187 हितग्राहियों के खाते में आए 79.67...
*जश - प्रण रक्षा बंधन उत्सव के माध्यम से मतदाता जागरुकता*
*जिले में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधते हुए...
*रक्षाबंधन पर पेड़ को राखी बांधकर पेड़ों को बचाने का दिया संदेश*
*वन समिति के सदस्य, डी एफ ओ, एस डी ओ...