जशपुरान्चल
Saturday 27 july 2024 12:07 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

फुलेता से शेखरपुर पक्की सड़क निर्माण का विधायक रामपुकार सिंह ने किया भूमि पूजन


फुलेता से शेखरपुर पक्की सड़क निर्माण का विधायक रामपुकार सिंह ने किया भूमि पूजन
फुलेता से शेखरपुर पक्की सड़क निर्माण का विधायक रामपुकार सिंह ने किया भूमि पूजन
05-02-23 08:14:02         sourabh tripathi




 पत्थलगांव --/ (जशपुरांचल)  पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम पंचायत कर्मी टिकरा  फुलेता चौक मैं डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम मैं विधायक राम पुकार सिंह ठाकुर कैबिनेट मंत्री दर्जा के मुख्यआतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह के अध्यक्षता तथा जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, प्रदेश  जिला पंचायत सदस्य बुधियारिन सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुवा।सड़क निर्माण की भूमि पूजन के लिये अथियो के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा कर्मा मंडली, बाजा गाजा के साथ फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यातिथि विधायक रामपुकार सिंह एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा फुलेता चौक  से डूमरबहार  पक्की सड़क मार्ग की डामरीकरण एवं चौड़ीकरण सड़क का विधिवत भूमि पूजन किया गया। ज्ञात हो कि विधायक रामपुकार सिंह के अनुशंसा पर भूपेश बघेल सरकार ने इस सड़क निर्माण के लिये 49 करोड़ 78 लाख 58 हजार की लगत से 20 .22 की मि लंबाई के लिये डामरीकरण सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

  आज के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल ने कहा की हमारी सरकार में विधायक रामपुकार सिंह की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं बहुत दिनों से लोगो की यह खस्ताहाल सड़क के निर्माण का मांग किया जा रहा था जिसे पूरा करते हुवे विधायक श्री सिंह ने आज भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया है। इस मार्ग में 5 पंचायत जुड़ने के अलावा कई गांव के लोगो को आने जाने में सुविधा एवं समय बचत होगी तथा इसमें क्षेत्र का विकास होगा।

        प्रदेश महामंत्री आरती सिंह ने कहा कि यह सड़क चौड़ीकरण एवं डामरीकरण होना बहुत ही आवश्यक था यह सड़क एक छोर से दूसरे छोर दोनों तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 43 को जोड़ता है इसी मार्ग पर 5 हाई स्कूल पड़ते हैं जिसमें छात्र-छात्राएं को आने जाने में असुविधा होती थी तथा बड़ी गाड़ियों की आना जाना लगा रहता है जिसे आज विधायक रामपुकार सिंह के अनुशंसा पर हमारी भूपेश सरकार ने पूरा कर दीया जिसे मंच के माध्यम से मैं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।


 *जनता ने जब से मुझे विधायक बनाया तब से क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हो रहे है - रामपुकार सिंह* 


       विधायक रामपुकार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की जैसे हमें गुरु से ज्ञान मिलता है वही सड़क से हमें पहुंच मार्ग मिलता है हमने एवं हमारी सरकार हमेशा गांव देहात को जोड़ने का काम किया है और हमने कहा या हमारी सरकार ने जो कहा हम समय रहते उसे पूरा करते आए हैं और आगे भी हर जरूरतमंद कार्य को पूरा करेंगे, आज पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में मेरे द्वारा जबसे मैं विधायक बनते आ रहा हूं तबसे विधानसभा क्षेत्र मेरे प्रयास से हजारों हजार विकास कार्य जिसमे सड़क, पुल पुलिया, स्कूल कालेज, आंगनबाड़ी,हॉस्पिटल ,सामुदायिक भवन आदि का निर्माणहुवा है जिसका लाभ विधानसभा क्षेत्र वासियो को मिल रहा है और यह कार्य आज भी निरन्तर जारी है श्री सिंह ने यह अफसोस जताते हुवे कहा कि पिछली सरकार में जरूर मेरे विधायक नही रहने के कारण क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध हो गया था जिसे निरन्तर पूरा करते रहने विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे पुनः विधायक बनाते हुवे राज्य में सरकार भी बनाया जिसके लिये मैं क्षेत्र की जनता का दिल से आभारी हूं और विकास के लिये वचनबद्ध हु।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बुधियारिन सोनी ,सरपंच नॉटी ,उपसरपंच राधे बंजारा वरिष्ठ कांग्रेसी शैलेश शर्मा इस्माइल खान बसंत साहू प्रेम सिंह ठाकुर पीडब्ल्यूडी अधिकारी कर्मचारी संजय निकुंज एकका सर भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे

मंच संचालन प्रदेश सचिव मोहनीष साहू ने किया एवं फुलेता तथा आसपास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा हमारे मुखिया एवं विधायक आप ही रहेंगे।





ताजा ख़बरें


पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*


*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...



राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :

पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले  छत्तीसगढ़ राज्य...