महिला को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

पति, सास व जीजा के द्वारा की गई पिटाई बना आत्महत्या का कारण
पत्थलगांव (जशपुरांचल)--/
विगत दिनांक 31.10.2022 को कश्मीरी गली पत्थलगांव में पिन्टू अग्रवाल के किराये के मकान में निवासरत एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सूचना पत्थलगांव पुलिस को मकान मालिक एवं पड़ोसियों के द्वारा मिली थी, सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पी एम कराने के बाद लाश परिजनों को सौपते हुवे मामला कुछ संदिग्ध नजर आने पर घटना की जांच कर रही थी इसी दरम्यान पुलिस को पता चला कि महिला के द्वारा आत्महत्या किये जाने से पूर्व मृतिका का अपने पति व कुछ रिस्तेदारो से विवाद हुवा था। महिला के आत्महत्या के पीछे पति पत्नी में कही विवाद का कारण तो नही की शंका के आधार पर टी आई भास्कर शर्मा ने घटना के पीछे का कारण को पता लगाने जांच प्रारम्भ किया जिसमें टी आई शर्मा को पड़ोस में किराये में रहने वाले वालो से पता चला कि मृतिका दिव्या चौहान का अपने पति अजय दास महंत के बीच कुम्हिचुवा जाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। अजय की मां इंदरमति, व जीजा दिनेश दास महंत के द्वारा अजय को अपने साथ कुम्हिचुवा ले जाने के लिए कहा गया जिस पर दिव्या भी साथ जाने के लिए तैयार हों गई तो अजय के द्वारा मना किया गया और अजय अपनी पत्नी दिव्या चौहान को छोड़कर घर जाने लगा तो दिव्या चौहान ने अजय महंत को रोकने के लिए पकड़ लिया अजय ने विरोध करके जबरदस्ती जाने लगा इस दौरान अजय की मां व जीजा गाली गलौच करते हुए चप्पल से दिव्या चौहान को मारने लगे और दिव्या चौहान के साथ मारपीठ करने पश्चात वे सभी अपने घर चले गए। शाम को प्रार्थी व अन्य पड़ोसी लोग दिव्या चौहान का दरवाजा खोलवाने गये तो देखा कि दिव्या चौहान अपने स्टाल (चुन्नी) से मकान के पाटी में फांसी लगाली थी। घटना के बारे में मकान मालिक पिन्टू अग्रवाल सहित वहा किराये में रहने वाले सभी पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी गयी तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। और शंका व्यक्त किया गया कि अजय दास महंत के द्वारा अपनी पत्नी को छोड़कर चले जाने तथा उसे मारने पीटने से उदास हताश होकर दिव्या चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली कि सूचना पर थाना पत्थलगांव के मर्ग क्रमांक 116/2022 धारा 174 जा०फा० कायम किया गया । मृतिका दिव्या चौहान की मर्ग सदर का जांच किया, जांच दौरान मृतिका दिव्या चौहान उर्फ सोना की मृत्यु आरोपी अजय दास महंत, इन्दरमति महंत, दिनेश कुमार के द्वारा गाली गलौज मारपीट कर प्रताड़ित करने से फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया, जो अपराध धारा 306,34 भादवि0 का घटित होना पाये जाने से थाना में अपराध क्रमांक 17/23 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रार्थी गवाहों का कथन, निरीक्षण घटनास्थल से ,आरोपीगण अजय दास महत, इन्दरमति महंत, दिनेश दास महंत का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से दिनांक 05.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया । एवम न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
ताजा ख़बरें
*हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी...!!*
पत्थलगांव--/ पत्थलगांव में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय...
⏺️ जशपुर शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित एवं सुदृढ़ रखने यातायात पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च⏺️💥*
*
*सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहन के चालकों तथा सड़क पर...
*हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा रात्रि 10 बजे पतराटोली से आगे पंडरी पानी मोड़ में दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया अस्पताल
*
...
महिला दिवस पर दुलदुला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव यू.डी. मिंज
**
*राज्य सरकार के योजनाओं से महिलाऐं हो रहीं है आत्मनिर्भर...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव ने किया हिंदू नववर्ष के उपलक्ष पर भंडारे का आयोजन
पत्थलगांव। हिंदू नववर्ष जागरण अभियान के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ...
22 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव कार्यक्रम
# कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने...
प्रेस एवं प्रशासन जनहित के संदेशों का लाभ दिलाने एक दूसरे के पूरक हैं-- कलेक्टर मित्तल
प्रशासन और मीडिया का बेहतर समन्वय जरूरी है-एसपी डी रविशंकर
जशपुरनगर...
नारायणपुर जिले के बटुम इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट में शहीद संजय लकड़ा का पार्थिव शरीर जशपुर जिले के गृहग्राम पहुंचा
»विधायक, कलेक्टर और एसपी...
दोकड़ा में नया विधुत वितरण केन्द्र खुलने से ग्रामीणजनों में खुशी की लहर,मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल
» मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के दौरान दोकडा़ में नया...
बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल
बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी...