जशपुरान्चल
Saturday 14 Dec 2024 12:12 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ की वर्चुअल उपस्थिति मे आयोजित हुआ इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन


 पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ की वर्चुअल उपस्थिति मे आयोजित हुआ इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ की वर्चुअल उपस्थिति मे आयोजित हुआ इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन
18-01-23 10:49:01         sourabh tripathi


• ।


 *शासन की मंशा अनुसार इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ते कदम रिस्पांस टाइम भी होगा कम।


• कण्ट्रोल सेंटर मे सीसीटीवी सर्विलांस रूम, पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ साथ डायल 112 की सेवा का हो सकेगा एक साथ संचालन।

• पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले की कमान सँभालने के बाद से ही सुरक्षा प्रबंध हेतु शुरू किया गया था प्रयास।

• केवल 7 महीनों मे अत्याधुनिक संसाधनों से लैश इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का हुआ शुभारंभ।

• कुल 97 कैमरो की मदद से शहर की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था रखने मे मिलेगी मदद, हर गतिविधियों पर होंगी सरगुजा पुलिस की तीसरी आँख की पैनी नजर।

• पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज कार्यालय के नवनिर्मित मिनी कॉन्फ्रेंस रूम का हुआ उद्घाटन।


अम्बिकापुर/पत्थलगांव--/ (जशपुरांचल) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा सरगुजा जिले की कमान सँभालने के बाद ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर कदम उठाए गए थे, जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा के कुशल नेतृत्व मे शहर की सुरक्षा व्यवस्था मे कसावट लाने के उद्देश्य से शहर भ्रमण कर चप्पे चप्पे मे कैमरो का जाल बिछाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियो कर्मचारियों को दिए गए थे, इसी क्रम मे आज दिनांक को 7 महीने पश्चात सरगुजा जिले की पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाकर इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन माननीय पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक कुमार जुनेजा सर के मुख्य आतिथ्य मे कण्ट्रोल रूम परिसर मे वर्चुअल माध्यम से फीता काटकर शुभारंभ किया गया, लोकार्पण समारोह ऐडीजी  प्रदीप गुप्ता ,आई जी इंटेलीजेन्स रायपुर अजय कुमार यादव, पुलिस महानिरिक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग एवं कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार के गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।


लोकार्पण समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा इंतिग्रेटेड कण्ट्रोल रूम की संछिप्त जानकारी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जुनेजा को दी गई,अत्याधुनिक संसाधनों से लैश कण्ट्रोल रूम की परिकल्पना तत्कालीन आई जी सर माननीय अजय यादव सर के निर्देशन मे शुरू हुई थी,इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम के निर्माण मे कलेक्टर सरगुजा की भूमिका प्रमुख रही, कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार द्वारा डीएमएफ मद से लगभग 71 लाख से अधिक की राशि प्राप्त हुई, जिला प्रशासन सरगुजा,नगर निगम अम्बिकापुर एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त प्रयास से सिर्फ 7 महीने मे बनकर तैयार हुई कमांड सेंटर की जानकारी भी दी गई, इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम मे अत्याधुनिक संसाधन प्रयोग किये गए हैं पुलिस कण्ट्रोल रूम को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ा गया हैं साथ ही शहर मे कैमरो का जाल बिछाने के लिए 45 किलोमीटर की हाई स्पीड ब्रॉडबेंड कनेक्टिविटी ऑप्टिकल फाइबर का प्रयाग किया गया हैं जिससे शहर मे लगे 97 हाईटेक कैमरो का क्रियान्वयन किया जायगा ये सभी कैमरे हाई एन्ड रिसोलूशन हैं जिससे घटनाओ के निराकरण मे सरगुजा पुलिस को काफ़ी मदद प्राप्त होंगी घटनाओ को रोकने, साथ ही कई अपराधों के प्रभावी नियंत्रण मे अत्याधुनिक संसाधन प्रयोग किये जायेंगे, इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम मे 56 इंच के 4 विडिओ वाल टीवी लगाए गए हैं जो बिना बंद हुए 24/7 अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी, साथ ही 3 केवी का युपीएस का भी उपयोग बिजली जाने पर किया जायगा जिससे 6 घंटे तक निर्बाध बिजली की व्यवस्था बनी रगेगी साथ ही सरगुजा पुलिस का इलेक्ट्रिक जनरेटर भी बिजली बाधा के समय उपयोग किया जा सकेगा जिसकी उपयोग सीमा 24 घंटे तक की जा सख्ती हैं,सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुल 97 कैमरे  शहर मे 35 जगहों पर लगाए हैं जिसमे सरगुजा पुलिस की प्रशिक्षित पुलिस टीम 24/7 तैनात रहेगी, शहर के हर गतिवुधियों पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखी जायगी, इसके साथ ही जिले की कमांड सेंटर मे सीसीटीवी सर्विलांस रूम, जिला नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 की सुविधा जिलेवासियो को एक ही जगह पर प्राप्त होंगी जिससे पुलिस टीम द्वारा रिस्पॉन्स टाइम कम करने मे मदद मिलेगी, इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज कार्यालय में नवनिर्मित मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन भी माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा किया गया।


पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा  द्वारा अपने उदबोधन मे पुलिस की बढ़ती आधुनिकता के सम्बन्ध मे बताया गया, पुलिस एविडेंस कलेक्शन के लिए सीडीआर एवं सीसीटीवी फूटेज से अपराध विवेचना और उसका अनुसन्धान मे मदद प्राप्त हो रही हैं, पुलिस महानिदेशक द्वारा दुर्ग रायपुर के बाद सरगुजा मे इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम की शुरुवात हुई हैं, इस सराहनीये प्रयास के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियो कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी गई साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा को सीसीटीवी एनालिसिस के लिए विशेष टीम बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, सीसीटीवी के इंस्टालेशन के साथ साथ फंक्शन, रिकॉर्डिंग,एनुअल मेंटेनेंस प्रति वर्ष कर बेहतर संधारण करने हेतु निर्देश दिए गए,पुलिस महानिदेशक द्वारा इस सर्विलेंस सिस्टम के द्वारा इन्वेस्टीगेशन मे मदद मिलने की आशा किया गया, पुलिस की लायन आर्डर मे अत्याधुनिक संसाधनों से  आमजनता को लाभ प्राप्त होने की आशा की गई।


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने अपने उदबोधन मे पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए अपने उदबोधन मे कहा की अपराढ़ अनुसन्धान के साथ साथ अपराधों के घटित होने से पहले ही सीसीटीवी सर्विलेंस टीम द्वारा हर गतिविधियों पर नजर रखकर पुलिस टीम द्वारा घटना होने के पूर्व ही पुलिस सचेत एवं सजग रहकर अपराधियों तक पहुंचने मे सफलता मिलेगी, दुर्ग रायपुर के बाद सरगुजा रेंज मे इस प्रकार का पहला अत्याधुनिक संसाधनों से लैश कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन जिला कलेक्टर सरगुजा और पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व मे किया गया हैं जो सराहनीये हैं।


कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने अपने उदबोधन मे कहा कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के साथ जिले को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एक संयुक्त टीम बनाकर सिर्फ 7 महीने के समय मे अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का निर्माण करया गया है, जिला प्रशासन, नगर.

 निगम और पुलिस की बेहतर तालमेल से सुरक्षित शहर की ओर एक ऐतिहासिक समय हैं


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला द्वारा उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सर को अपने व्यस्ततम समय मे से समय निकलकर शामिल होने हेतु आभार प्रकट किया गया, प्रदीप गुप्ता सर, अजय यादव सर, कलेक्टर सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा का भी आभार प्रकट किया गया जिस कारण आज इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम का उद्घाटन संभव हो सका हैं।


उद्घाटन समरोह के दौरान सीसीएफ सरगुजा नावेद शुजाउद्दीन, डीएफओ पंकज कमल, नगर निगम कमीशनर सुश्री प्रतिष्ठा ममगई,नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिए अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक,स्थानीय पार्षद श्री टिन्नी सिंह बाबरा, सहित जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार, आमनागरिक सहित बड़ी संख्या मे पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।





ताजा ख़बरें




पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*


*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...



राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :

पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले  छत्तीसगढ़ राज्य...