जशपुरान्चल
Thursday 02 May 2024 03:05 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोविड हेल्फ टिम पत्थलगांव द्वारा शासकीय हॉस्पीटल मे नर्सों का किया सम्मान


अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोविड हेल्फ टिम पत्थलगांव द्वारा शासकीय हॉस्पीटल मे नर्सों का किया सम्मान
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोविड हेल्फ टिम पत्थलगांव द्वारा शासकीय हॉस्पीटल मे नर्सों का किया सम्मान
12-05-21 07:36:05         sourabh tripathi


अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोविड हेल्फ टिम पत्थलगांव द्वारा शासकीय हॉस्पीटल मे नर्सों का किया सम्मान-



पत्थलगांव : कोविट हेल्फ़ टीम के पत्थलगांव के सदस्यों द्वारा आज नर्स डे के अवसर पर नगर के शासकीय चिकित्सालय परिसर कर इस महामारी के दौरान अपना कर्तब्य निभा रही नर्स बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कोविट हेल्फ टीम के सदस्यों इस अवसर पर कहा कि 

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कोविड हेल्फ टिम पत्थलगांव द्वारा शासकीय हॉस्पीटल मे नर्सों का किया सम्मान

पत्थलगांव : कोविट हेल्फ़ टीम के पत्थलगांव के सदस्यों द्वारा आज नर्स डे के अवसर पर नगर के शासकीय चिकित्सालय पहुच कर इस महामारी के दौरान अपना कर्तब्य निभा रही नर्स बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कोविट हेल्फ टीम के सदस्यों इस अवसर पर कहा कि चिकित्सीय स्टाफ  इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। नर्स एक मां, एक बहन के रूप में मरीजों की सेवा करती हैं। इस रिश्ते को बखूबी निभाने के कारण इन्हें सिस्टर का उपनाम दिया गया है। 

नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करती है। वह अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर दिन और रात अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। नर्सों को इस पेशे से जुड़ी खुशियों के साथ-साथ कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।इस अवसर पर कोविट हेल्प टीम के सदस्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि आज से पत्थलगाव कोविट सेन्टर पर मरीजों के लिऐ हल्दी दुध कि व्यवस्था कि गई है जिससे वहा के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा ।

कोविड हेल्प टीम के सदस्य महादेव प्रसाद अग्रवाल पिता लखीराम  अग्रवाल (गुरु आटो) द्वारा अपनी माताश्री स्व.श्रीमती फूलोदेवी की स्मृति में 04 नग पेडेस्टल पंखा कोविड केयर  सेंटर गवर्नमेंट कॉलेज पत्थलगांव में दिया गया है।

 स्टाफ  इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। नर्स एक मां, एक बहन के रूप में मरीजों की सेवा करती हैं। इस रिश्ते को बखूबी निभाने के कारण इन्हें सिस्टर का उपनाम दिया गया है। 

नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज करती है। वह अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर दिन और रात अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। नर्सों को इस पेशे से जुड़ी खुशियों के साथ-साथ कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है।इस अवसर पर कोविट हेल्प टीम के सदस्य सुनील अग्रवाल ने बताया कि आज से पत्थलगाव कोविट सेन्टर पर मरीजों के लिऐ हल्दी दुध कि व्यवस्था कि गई है जिससे वहा के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा ।

कोविड हेल्प टीम के सदस्य महादेव प्रसाद अग्रवाल पिता लखीराम  अग्रवाल (गुरु आटो) द्वारा अपनी माताश्री स्व.श्रीमती फूलोदेवी की स्मृति में 04 नग पेडेस्टल पंखा कोविड केयर  सेंटर गवर्नमेंट कॉलेज पत्थलगांव में दिया गया है।





ताजा ख़बरें

निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जशपुर--/अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर में गत...