जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 05:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

कलेक्टर ने फरसाबहार के सिंगिबहार कन्टेनमेंट जोन एवं चेकपोस्ट का किया निरीक्षण


कलेक्टर ने फरसाबहार के सिंगिबहार कन्टेनमेंट जोन एवं चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने फरसाबहार के सिंगिबहार कन्टेनमेंट जोन एवं चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
12-04-21 06:16:04         sourabh tripathi


चेकपोस्ट पर अन्य राज्य  से आने  वाले लोगों का नाम, मोबाईल नंबर सहित अन्य जानकारी रजिस्टर में संधारित करने के दी हिदायत-

जशपुरनगर 12 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज  फरसाबहार विकासखंड के सिंगिबहार में निर्मित कन्टेनमेंट जोन एवं चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित कन्टेनमेंट जोन में आवागमन सहित सभी प्रकार की अन्य गतिविधियों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर  एसडीएम फरसाबहार श्री चेतन साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार श्री ए.सी.कछवाहा सहित  अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि निर्मित कन्टेनमेंट जोन में सभी लोग अपने घर पर ही रहे एवं दुकान बंद रहेंगे, इस हेतु क्षेत्र के  बड़े-छोटे सभी रास्तो को बेरिकेडिंग के माध्यम से बंद करने की बात कही। उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में सेनेटाइजेशन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, एक्टिव सर्विलेंस सहित अन्य कार्य संक्रमित मिलने के बाद यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही क्षेत्र में हाई रिस्क वाले लोगों की सूची तैयार कर उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में जब तक प्रकरण शून्य नही हो जाता तब तक कंटेन्मेंट जोन को निष्क्रिय नही किया जाएगा।
इसी प्रकार सिंगिबहार चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने बाहर से आने  वाले लोगों का नाम, मोबाईल नंबर, गंतव्य स्थान, पूर्ण पता सहित अन्य जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से उनका शरीर का तापमान चेक करने एवं लक्षणयुक्त लोंगो को प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच हेतु भेजने के संबंध में हिदायत दी। उन्होंने बेरियर में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी चेक करते हुए सावधानी से ड्यूटी करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...