जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 12:04 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

जिले के हाट बाजारों मंे लोगों मिल रही चिकित्सा सुविधा...मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक से अब तक जिले में 10,322 लाभांवित


जिले के हाट बाजारों मंे लोगों मिल रही चिकित्सा सुविधा...मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक से अब तक जिले में 10,322 लाभांवित
जिले के हाट बाजारों मंे लोगों मिल रही चिकित्सा सुविधा...मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक से अब तक जिले में 10,322 लाभांवित
13-10-19 07:08:10         sourabh tripathi


जषपुरनगर 13 अक्टूबर 2019/ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से जशपुर जिले के सुदूर अंचल के ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सहजता से मिलने लगा है। यह योजना उन ग्रामीणों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। जिनके गांव एवं आस-पास स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 8 विकासखंडों के कुल 91 हाट बाजारों चिन्हिंत किए गए है, जहां साप्ताहिक बाजार के दिन नियमित रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करा रही है। गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को बेहतर ईलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों के लिए रिफर भी किया जा रहा है।जशपुर जिले के सुदूर अंचल के ब्लाॅक बगीचा एवं फरसाबहार में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से साप्ताहिक बाजारों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि जिले के जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, पत्थलगांव, कांसाबेल ब्लाॅक के हाट बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की टीम हाट बाजारों में कैम्प लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज कर रही है। हाट बाजार क्लिनिक में मलेरिया, एचआईव्ही, हाॅमोग्लोबिन, कुष्ठ, रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र की जांच के साथ ही गर्भवती माताओं की ए.एनसी जांच शिशुओं का टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में जिले के 91 हाट बाजारो में अब तक 381 बार क्लिनिक लगाकर 10,322 मरीजों को लाभांवित किया जा चुका है। हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से 858 लोगों के मलेरिया की जांच की गई। जिसमें 44 मलेरिया से पीड़ित मरीज मिले है। जिनका उपचार किया गया। 350 लोगों के रक्त अल्पता की जांच एवं उपचार किया गया। 12 कुष्ठ रोगियों तथा 1135 उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं दवाएं दी गई। मधुमेह से गंभीर रूप से पीड़ित 58 लोगों को रिफर किया गया। 246 गर्भवती माताओं की जांच, 50 शिशुओं का टीकाकरण, 87 नेत्र रोग से पीड़ित लोगों का उपचार किया गया है। हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से 438 डायरिया पीड़ित मरीजों तथा 5803 अन्य मरीजों का उपचार किया गया।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...