मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी 80 करोड़ 66 लाख रूपये की विकास और निर्माण कार्यो की सौगात
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में 16 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त पुलिस आवास का लोकार्पण किया। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 144 आवास बनाये गये हैं। इसी तरह उन्होंने 62 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक की लागत से 14 विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें लोक निर्माण सेतु विभाग द्वारा 44 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि से कंजीनाला पर तेंदुआ के पास ब्रिज, धौराभांठा-ठूठी-सरवानी मार्ग पर सोननदी पर पुल, बावनगुढ़ी-कपिस्दा मार्ग पर सोननदी में पुल, मोहंदीखुर्द-हरदी मार्ग पर बोराई नदी पर उच्च स्तरीय पुल, कोटमीसोनार के समीप लीलागर नदी पर पुल और शिवरीनारायण-केरा मार्ग में कंजीनाला पर पुल निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से निर्मित बलौदा-हरदीबाजार के मध्य सरईताल-कर्रानाला मार्ग तीन किलोमीटर, कण्ड्रा-बेलटुकरी मार्ग, साढे़ तीन किलोमीटर और जर्वे च में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस और आदिवासी विकास विभाग द्वारा एक करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से गुचकुलिया-जैजैपुर में अनुसूचित जनजाति आश्रम और 4 करोड़ 42 लाख रूपये की राशि से निर्मित अड़भार, पोरथा-सक्ती, रायपुरा-जैजैपुर और सिंघरा-जैजैपुर सड़क मार्ग का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत 2 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले फायर स्टेशन व गैरेज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री टीएस िंसहदेव, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री चैनिंसंह सामले, श्री गोरेलाल बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, श्रीमती, रश्मि गबेल, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शशिकांता राठौर, श्री दिनेश शर्मा, श्री रविशेखर भारद्वाज, श्री रमेश पैगवार, श्री विवेक सिसोदिया, बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री बी एल बंजारे, पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल उपस्थित थे।

ताजा ख़बरें
*ब्रेकिंग जशपुर:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर खाकर, प्राचार्य को न हटाने अपनी मांग पर डटे बच्चे,
# नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद भी जिद पर...
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश...
पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*
*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं कमिश्नर सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से पूर्व पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम मे कार्यशाला का क
🔷 *नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे...
राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :
पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य...
रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपना सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय- कृष्ण कुमार राय
जशपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ...
श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन अपने चरमोत्कर्ष पर,, हजारों लोग बन रहे हैं पुण्य के भागीदार
बगीचा --/छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामचीन हस्तियों की नगरी जिला जशपुर...