जशपुरान्चल
Thursday 02 May 2024 03:05 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी 80 करोड़ 66 लाख रूपये की विकास और निर्माण कार्यो की सौगात


मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी 80 करोड़ 66 लाख रूपये की विकास और निर्माण कार्यो की सौगात
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी 80 करोड़ 66 लाख रूपये की विकास और निर्माण कार्यो की सौगात
01-09-19 09:43:09         sourabh tripathi


जयकरण बंजारे की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा, 31 अगस्त 2019/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जाज्वल्य देव की नगरी जांजगीर-चांपा के शासकीय टीसीएल कालेज के समीप खोखराभांठा में भव्य रूप से आयोजित अभिनंदन समारोह में जांजगीर-चांपा जिले के नागरिकों को 80 करोड़ 66 लाख से अधिक रूपये की विकास और निर्माण कार्यो की सौगात दी। इनमें इनमें 64 करोड़ 66 लाख रूपये की सड़क, भवन, पुल-पुलिया और 16 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त 144 पुलिस आवास शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह सौगात छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दी। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में 16 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त पुलिस आवास का लोकार्पण किया। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 144 आवास बनाये गये हैं। इसी तरह उन्होंने 62 करोड़ 11 लाख रूपये से अधिक की लागत से 14 विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इनमें लोक निर्माण सेतु विभाग द्वारा 44 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि से कंजीनाला पर तेंदुआ के पास ब्रिज, धौराभांठा-ठूठी-सरवानी मार्ग पर सोननदी पर पुल, बावनगुढ़ी-कपिस्दा मार्ग पर सोननदी में पुल, मोहंदीखुर्द-हरदी मार्ग पर बोराई नदी पर उच्च स्तरीय पुल, कोटमीसोनार के समीप लीलागर नदी पर पुल और शिवरीनारायण-केरा मार्ग में कंजीनाला पर पुल निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी तरह उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से निर्मित बलौदा-हरदीबाजार के मध्य सरईताल-कर्रानाला मार्ग तीन किलोमीटर, कण्ड्रा-बेलटुकरी मार्ग, साढे़ तीन किलोमीटर और जर्वे च में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस और आदिवासी विकास विभाग द्वारा एक करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से गुचकुलिया-जैजैपुर में अनुसूचित जनजाति आश्रम और 4 करोड़ 42 लाख रूपये की राशि से निर्मित अड़भार, पोरथा-सक्ती, रायपुरा-जैजैपुर और सिंघरा-जैजैपुर सड़क मार्ग का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत 2 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले फायर स्टेशन व गैरेज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री टीएस िंसहदेव, चन्द्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव, पूर्व विधायक श्री मोतीलाल देवांगन, श्री चुन्नीलाल साहू, श्री चैनिंसंह सामले, श्री गोरेलाल बर्मन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नंदकिशोर हरबंश, श्रीमती, रश्मि गबेल, श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती शशिकांता राठौर, श्री दिनेश शर्मा, श्री रविशेखर भारद्वाज, श्री रमेश पैगवार, श्री विवेक सिसोदिया, बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री बी एल बंजारे, पुलिस महानिदेशक श्री प्रदीप गुप्ता,  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल उपस्थित थे।  

पत्रकारों के लिए बनाई गई जगह में पत्रकार से ज्यादा नेता बैठे नजर आए
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए थे लोगों को किसी प्रकार की कोईपरेशानी ना हो इसके लिए कलेक्टर ने पहले ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे लेकिन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के लिए बनाया गया जगह में पत्रकार से ज्यादा नेता लोग नजर हैं इसमें पत्रकारों को खासा परेशानी उठानी पड़ी मंन्च से बार-बार एलाउंसमेंट करने के बावजूद भी पत्रकार के बैठने की जगह पर नेता लोग बैठे ही रहे पत्रकार पूरे कार्यक्रम के दौरान खड़े रहकर अपना समाचार कवरेज किए l 




ताजा ख़बरें

निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जशपुर--/अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर में गत...