जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 03:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

सन्ना को ब्लॉक बनाने वर्षो पुरानी मांग विधायक विनय भगत ने की प्रभारी मंत्री से, मांग पूरा करने प्रभारी सचिव को पत्र मंत्री ने किया प्रेसित


सन्ना को ब्लॉक बनाने वर्षो पुरानी मांग विधायक विनय भगत ने की प्रभारी मंत्री से, मांग पूरा करने प्रभारी सचिव को पत्र मंत्री ने किया प्रेसित
सन्ना को ब्लॉक बनाने वर्षो पुरानी मांग विधायक विनय भगत ने की प्रभारी मंत्री से, मांग पूरा करने प्रभारी सचिव को पत्र मंत्री ने किया प्रेसित
02-08-19 04:03:08         sourabh tripathi


जशपुर - सन्ना को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर समय समय पर क्षेत्रवासी सरकार के पास आवाज उठाते रहे हैं लेकिन अभी तक मांगों पर कोई विचार नहीं हो सका था,सरकार बदलने के बाद पुनः इस मांग पर ध्यानकर्षण के लिए विधायक विनय भगत ने पहल किया है,जिसके बाद मांग प्रभारी सचिव के समक्ष मंत्री के द्वारा भेजा गया है।

विदित हो की विधायक विनय भगत ने जशपुर जिला में दो दिवसीय प्रवास में आये प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को आवेदन देकर सन्ना को ब्लॉक बनाने का मांग किया है,उक्त मांग को प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने प्रभारी सचिव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्ताव स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया है।उक्त मांगों के संबंध में चर्चा करते हुवे विधायक विनय भगत ने बताया कि क्षेत्रवासियों के द्वारा उनसे निरन्तर मांग किया जा रहा है की सन्ना को ब्लॉक बनाने की प्रक्रिया में गति सरकार के द्वारा बनाई जाए और जल्द ही ब्लॉक घोषित करा क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी से निजात दिलाएं,ग्रामीणों ने विधायक को बताया है कि इस समय ब्लाक बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया जिसमें राष्ट्रपति से अनुमोदन तक शामिल है पूर्ण हो चुका है,लेकिन अभी तक ब्लाक का घोषणा नहीं किया गया है।वर्तमान में बगीचा ब्लॉक होने के कारण लगभग 55 किलोमीटर का सफर तय कर ग्रामीणों को किसी भी कार्य के लिए ब्लॉक ऑफिस जाना पड़ता है,अगर सन्ना ब्लॉक बन जाता है तो लोगों को समुचित सुविधा यहीं मिल जायेगा।विधायक ने बताया कि इन सब बातों को ध्यान में रखते हुवे ही सन्ना को ब्लॉक बनाने का मांग उनके द्वारा प्रभारी मंत्री से किया गया है,जिसके बाद मंत्री महोदय ने आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन प्रभारी सचिव को भेज दिया है,इस पर मुहर लग जाने से जल्द ही सन्ना को ब्लॉक बनाने का घोषणा हो सकता है।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...