जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

फिल्म सुपर 30 देखकर संकल्प के बच्चों ने कहा ‘‘सबसे लम्बी छलांग हम ही मारेंगे।


फिल्म सुपर 30 देखकर संकल्प के बच्चों ने कहा ‘‘सबसे लम्बी छलांग हम ही मारेंगे।
फिल्म सुपर 30 देखकर संकल्प के बच्चों ने कहा ‘‘सबसे लम्बी छलांग हम ही मारेंगे।
18-07-19 03:17:07         sourabh tripathi




» ड्रीम 30 के बच्चे सुपर 30 फिल्म देख उत्साह से भरे

जशपुरनगर | कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में संकल्प के बच्चों को लंबी छलांग लगाने की प्रेरणा देने सभी बच्चों और संकल्प के स्टाफ को शहर के पिक्चर टाइम थियेटर में"सुपर 30" फ़िल्म दिखाई गई। कलेक्टर के निर्देश पर विजयेंद्र पाटले एस. डी. एम. जशपुर के द्वारा बच्चों को फ़िल्म दिखाने की पूरी व्यवस्था की गई। इस कार्य मे थियेटर के संचालक विनय पाण्डे ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए संकल्प के बच्चों एवं स्टाफ के लिए निःशुल्क स्पेशल शो का आयोजन किया जो प्रशंसनीय है।


 संकल्प शिक्षण संस्थान एवं ड्रीम-30 के छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी फिल्म ‘‘सुपर-30’’ दिखाई गई । फिल्म के प्रति बच्चों में खासा उत्साह था । फिल्म देखकर बच्चे बहुत अधिक प्रेरित हुए । पुरे फिल्म में उन्हें कहीं न कहीं अपनी छवि दिखाई दे रही थी । फिल्म में दिखाये गये विद्यार्थी एवं उनके अपने जीवन में बहुत अधिक समानता दिखाई दी । कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा ‘‘ ऐसा लग रहा था जैसे हम स्वयं की कहानी देख रहे हैं ।’’ फिल्म देखने के बाद उनमें भी कुछ कर दिखाने का जोश दिखाई दे रहा था । फिल्म में जहां कहीं भी लम्बी छलांग लगाने की बात आती थी तो सभी बच्चे जोश के साथ इस डायलाॅग को दुहराते नजर आये । 

        फिल्म देखकर बाहर आने पर सभी छात्र-छात्राएं यह कहते नजर आये कि हम भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करके दिखाऐंगे । सभी ने एक स्वर में कहा कि सबसे लम्बी छलांग हम भी मारेंगे । फिल्म बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बहुत पसंद आई । उनके लिए भी फिल्म प्रेरणादायी थी । सभी का कहना था कि फिल्म वास्तव में मोटिवेशनल थी । ऐसी फिल्में समय-समय पर छात्र-छात्राओं को दिखाई जानी चाहिए जिसमें बच्चे ही नहीं हम भी प्रेरित होते रहे। संकल्प के विद्यार्थी और स्टाफ ने कलेक्टर और को एस डी एम  पाटले को फिल्म देखने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया है।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...