जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

100 बिस्तर अस्पताल में नहीं है ब्लड बैंक, युवकों ने मिलकर बनाई रक्तदान समिति


100 बिस्तर अस्पताल में नहीं है ब्लड बैंक, युवकों ने मिलकर बनाई रक्तदान समिति
100 बिस्तर अस्पताल में नहीं है ब्लड बैंक, युवकों ने मिलकर बनाई रक्तदान समिति
07-03-19 02:59:03         sourabh tripathi


★श्री राम रक्दान समिति के युवक द्वारा जरूरत मंद महिला जो रक्तदान किया गया ।


पत्थलगांव । यहाँ के सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक नही होने के कारण मरीजों को समय मे रक्त उपलब्ध नही हो पाता है जिससे कई मरीजो की जान भी जा चुकी है, जिसे देखते हुए यहां कजे जागरूप लड़को द्वारा एक श्री राम रक्तदान समिति पत्थलगांव का गठन किया गया है जो  पिछले कई माह से जरूरत मंद मरीजो को रक्तदान  करवाने का काम किया जा रहा है, ये लड़के जरूरत मंद मरीजो को बल्ड की व्यवस्था करते है 
आज इसी कड़ी में पंडरीपानी निवासी सुमित्रा बाई जो कि शुगर और किडनी जैसी गम्भीर बिमारी से जूझ रही है। सुमित्रा बाई को अर्जेंट ब्लड की जरूरत थी जिसे देखते रक्तदान समिति के  सदस्य बिलाई टाँगर निवासी दीपक यादव द्वारा इस महिला को 1 यूनिट   रक्तदान कर महिला को एक नई जिंदगी प्रदान की है। श्री राम रक्तदान समिति के इस पहल को नागरिकों ने जमकर सराहना कर रहे है।




ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...