जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

*मुख्यमंत्री से सीआरपीएफ 81 बटालियन को यथावत रखने की जशपुर के सभी विधायकों ने की माँग*


*मुख्यमंत्री से सीआरपीएफ 81 बटालियन को यथावत रखने की जशपुर के सभी विधायकों ने की माँग*
*मुख्यमंत्री से सीआरपीएफ 81 बटालियन को यथावत रखने की जशपुर के सभी विधायकों ने की माँग*
14-02-19 05:36:02         VIJAY TRIPATHI


*जिले की जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता:-रामपुकार सिंह*

*जिले की सुरक्षा एवं शान्ति के लिए सीआरपीएफ कैम्प जरूरी:यू ड़ी*

*सीमावर्ती क्षेत्रों में शान्ति के लिए बटालियन यथावत रहे:विनय भगत*

जशपुरनगर-जशपुर में सीआरपीएफ बटालियन के होने से उनके द्वारा लगातार सर्चिंग करने के कारण आज जिले में किसी भी प्रकार की नक्सली घटना नहीं हो रही जिला बिल्कुल शांत है परंतु पिछली सरकार ने सीमावर्ती जिले की समस्या को नजरअंदाज कर इसे नक्सल मुक्त कर दिया है जिसके कारण जशपुर का सीआरपीएफ 81 बटालियन को स्थानांतरित किया जा रहा है।जिससे जशपुर जिले में लोगों को रोष व्याप्त है सीमावर्ती क्षेत्र के लोग चिंतित हैं और उनमें भय व्याप्त है। 

जशपुर की जनता की माँग पर पत्थलगांव विधायक श्री रामपुकार सिंह, कुनकुरी विधायक यू ड़ी मिंज एवं जशपुर विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर पत्र देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है जिले की जनता चाहती है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शान्ति बनी रहे एवं किसी भी प्रकार से कोई घटना न घटे इसके लिए जशपुर का सीआरपीएफ बटालियन यथावत रहे जिससे कि यहाँ शान्ति बनी रह सके । लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने भी शासन को सीआरपीएफ 81 बटालियन यथावत रखने के पत्र प्रेषित किया है।

ज्ञात हो कि जशपुर जिला राज्य का सीमावर्ती जिला है  जिससे झारखंड एवं ओडिशा राज्य की सीमाएं लगी है। यह जिला नक्सल प्रभावित जिला रहा है जिस कारण यहाँ सीआरपीएफ की एक बटालियन की स्थापना की गई थी सीआरपीएफ के होने के कारण नक्सली गतिविधियों में कमी आई थी और जशपुरवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करते थे 

पिछली सरकार में जशपुर को नक्सल मुक्त जिला घोषित करते हुए सीआरपीएफ 81 बटालियन हटाने का निर्णय किया गया है जिससे जशपुर जिले में लोगों को रोष व्याप्त है सीमावर्ती क्षेत्र के लोग चिंतित हैं और उनमें भय व्याप्त है





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...