जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये मेहनत करें शिक्षक और विद्यार्थी : कलेक्टर


बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये मेहनत करें शिक्षक और विद्यार्थी  : कलेक्टर
बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये मेहनत करें शिक्षक और विद्यार्थी : कलेक्टर
17-01-19 05:30:01         sourabh tripathi


►पिछले वर्ष से बेहतर परीक्षा परिणाम देकर जशपुर का नाम दुबारा शिखर बुलन्द करें विद्यार्थी

जशपुरनगर:-कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज बगीचा ब्लॉक के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन और 100 प्रतिशत परिणाम के लिए सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया । उन्होंने यशश्वी जशपुर अंतर्गत चल रहे मिशन 40 डेज की गतिविधियों की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्कूल की समस्याओं की भी जानकारी लेकर जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरे में कलेक्टर श्री क्षीरसागर के साथजिला शिक्षा अधिकारी बीएस धुर्व, संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता एवं संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता शिक्षकों के कारण ही आती इसमे उनकी  भूमिका महत्वपूर्ण है । जो शिक्षक जितनी मेहनत करता है परिणाम उतना बेहतर होता है आप सभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को उत्कृष्ट परिणाम के लिये प्रेरित करें आप सभी के प्रयास से इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम पिछले साल से भी बेहतर हो सकते हैं बस आपको भी मेहनत करनी पड़ेगी निश्चित ही आपके द्वारा किये गए प्रयास से परिणाम सकरात्मक ही होंगे ऐसी मेरी आशा है।

आज गुरुवार को कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने आज बच्चों को भी अपने कैरियर को बेहतर बनाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि आने वाले बोर्ड परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से दृढ़ होकर तैयारी करने की सलाह दी।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...