जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव से प्रायः विलुप्त हो चुके 10 रुपए के सिक्के : आमजन परेशान


पत्थलगांव से प्रायः विलुप्त हो चुके 10 रुपए के सिक्के : आमजन परेशान
पत्थलगांव से प्रायः विलुप्त हो चुके 10 रुपए के सिक्के : आमजन परेशान
11-01-19 02:27:01         sourabh tripathi


► 10 के सिक्के नही ले रहे व्यापारी ,हो रहा सरकारी मुद्रा का अवमूल्यन

♦ बैंकों द्वारा भी लौटाया जा रहा 10 रुपए के सिक्के  

पत्थलगांव-  शहर से लेकर गांव तक  हर व्यापारियों  में  10 के सिक्कों को लेकर  बहुत ही विकराल  समस्या  हो रही है ,केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सिक्को को लेकर आये दिन व्यापारियों एवं ग्राहकों के मध्य झड़प होते रहती है क्युकी बैंको द्वारा ये सिक्के आम जनता में प्रचलन के लिए दिए गए है और व्यापारी इन सिक्कों को लेने से कतराते है जिससे कि माध्यम वर्ग के लोगो के लिए ये सिक्के जी का जंजाल बन गए है ।

  बड़े व्यापारी सिक्के लेने में करते है आनाकानी

पत्थलगांव ओर आसपास के बड़े व थोक व्यापारी इन सिक्कों को लेने में आनाकानी करते है ,ग्राहकों का कहना है कि ये सिक्के बैंको व बड़े व्यापारियों के द्वारा ही हमे दिए गए है और अब खुद बड़े व थोक व्यापारी इन सिक्को को लेने में कतराते है और जब  ग्राहक जोर जबरजस्ती करता है तो व्यापारी कहते है कि जाओ जो करना है कर लो  जिसके पास भी जाना है जाओ ।

पुलिस एवं राजस्व विभाग का भी नही है डर

सिक्को को लेकर जब हमने कई बड़े एव थोक व्यापारीओ से बात की और ग्राहकों का हाल जाना तब ग्राहकों का भी यही कहना है कि पुलिस एवं राजस्व विभाग का भी  बड़े व्यपारियो को कोई भी भय नही है । बस स्टैंड के फल दुकान के संचालक श्री चंद जायसवाल का कहना है कि ग्राहक तो हमे 10 के सिक्के देते है ,लेकिन जब हम बड़े व्यापारियों को ये सिक्के देते है तो व्यापारी इन सिक्कों को लेने में आनाकानी करते है और कहते है कि समान लेना है तो लो लेकिन सिक्के नही चलेंगे जिससे कि छोटे व फुटकर व्यापारियों में ये सिक्के चलाना बहुत ही बड़ी समस्या बन चुकी है ।

बैंक, सरकारी दफ्तर, गैस गोदाम में भी नही  है 10 के सिक्कों का चलन  

शहर के बैंक , सरकारी दफ्तर ,गैस एजेंसी एवं अन्य कई ऐसे संस्थान है जहाँ 10 के सिक्कों का चलन नही है , पत्थलगांव के सभी  बैंक की शाखाओं से कई  छोटे ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ता है ,नगर के आशु शर्मा  का कहना है कि पत्थलगांव के स्टेट बैंक की शाखा में जब हम 10 के सिक्के अपने खाते में  जमा करने गए तो बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि हम 10 के सिक्के जमा नही लेंगे, ये सिक्के तो हमने आम जनता में प्रचलन के लिए दिए है ,  यहाँ तक कि गैस के गोदाम में भी इन सिक्कों को नही लिया जाता है उनका कहना रहता है कि बड़े व्यपारियो को दे दो , हम नही ले सकते है । 

बस स्टैंड में आये दिन हो रही झड़प 

शहर के बस स्टैंड में भी कई ऐसे  व्यापारिक संस्थान है जो कि 10 के सिक्के नही लेते है   जिससे की बाहर से आये पैसेंजर व दुकानदार के मध्य आये दिन झड़प होते रहती है ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...