जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

अमृता गुप्ता सम्पूर्ण समाज के लिए बनी मिसाल..


अमृता गुप्ता सम्पूर्ण समाज के लिए बनी मिसाल..
अमृता गुप्ता सम्पूर्ण समाज के लिए बनी मिसाल..
09-01-19 04:29:01         sourabh tripathi


जशपुर । 8 जनवरी को दृष्टी बाधित स्कूल गम्हरिया मे बच्चों के साथ अमृता जी ने बिताये कुछ पल।सेवा टौ बहुत होता है,किन्तु सबसे बड़ी सेवा समाज,जाति,धर्म से ऊपर उठकर की गई सेवा मानवता की सेवा ही ईश्वर सेवा कहलाती है-ऐसा मानना है अमृता जी का।रौनियार सेवा संस्थान दिल्ली संस्थापक श्री सुबोध जी व रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे दृष्टी बाधित बच्चों की सेवा हेतु बहुत अच्छी पहल की गई।दृष्टि बाधित बच्चों को स्वेटर,विशेष खिलौना,खाद्य पदार्थों व कम्बल का वितरण किया गया।रौनियार सेवा संस्थान दिल्ली की ओर से स्वेटर,रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ से खिलौना व खाद्य पदार्थ व श्री अनिल प्रसाद जी द्वारा कम्बल का वितरण किया गया।इस प्रोग्राम का आयोजन सुश्री अमृता जी द्वारा किया गया।इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री अनिल प्रसाद जी कमान्डेंड व विशिष्ट अतिथि श्री रंजीत जी,आमंत्रित अथिति श्री राजेश जी,भावेश जी,शीला जी,सीमा जी थीं।रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ से सुश्री अमृता जी महिला सेवा संपादिका,श्री यतिंद्र जी मुख्य सम्पादक,श्री कुन्दन जी,शारदा जी थी।जशपुर जिला की जिला अध्यक्ष सुश्री शालीनी जी व जशपुर ईकाई की सभी मातृ सक्तिया व दृष्टी बाधित बच्चे व सभी शिक्षक वृन्द थे।सभी दृष्टी बाधित बच्चों को स्वेटर,खिलौना,खाद्य पदार्थों व कम्बल देकर उन्के जीवन मे रन्ग भरने का प्रयाश किया गया।सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छा गाना गाया।उन्के चेहरे पर खुसिया झलक रही थी।श्री रंजीत जी समाज सेवक ने सभी बच्चों के सुखद जीवन की कामना दी गई।श्री सुबोध जी द्वारा यह संदेश बच्चो को दिया गया कि ये मत सोचो की समाज ने हमे क्या दिया बल्कि यह सोचो की हमने समाज को क्या दिया।।ऐसा सोच जिस व्यक्ति का हो निश्चित रुप से राष्ट्र निर्माण मे सहायक होगा।सुश्री अमृता जी ने सभी समाज के पदाधिकारियों को यह संदेश दिया कि पद लेना आसान है,किन्तु धरातल पर काम करना अत्यंत कठिन है।उन्होने कहा सभी समाज के लोग ऐसी थोडी बहुत भी सेवा करने लगे तो निश्चित रुप से समाज आगे बढ़ेगा।उन्होने कहा दृष्टी बाधित बच्चों को एक नया उमंग,जोश देने का मैने छोटा सा प्रयाश किया।उनका कहना है यदि हम निशक्त बच्चों की सेवा करते है,तो वह प्रभू सेवा ही है।रौनियार सेवा संस्थान दिल्ली व रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ की सर्वत्र सराहना हो रही है।अमृता जी ने इश्वर को बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि इश्वर ने उन्हे सेवा करने का अवसर प्रदान किया।भविश्य मे हम ऐसी सेवा देते रहेंगे।रौनियार दर्पण छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक श्री यतिन्द्र जी ने भी कहा हम आखरी साँस तक मानव सेवा करते रहेंगे।*





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...