जशपुरान्चल
Thursday 02 May 2024 03:05 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

चुनावी माहौल में जब रात को अचानक चेकपोस्ट में पहुंच रहे अधिकारी ...


चुनावी माहौल में जब रात को अचानक चेकपोस्ट में पहुंच रहे अधिकारी ...
चुनावी माहौल में जब रात को अचानक चेकपोस्ट में पहुंच रहे अधिकारी ...
05-11-18 11:54:11         sourabh tripathi


पत्थलगांव । छग में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जशपुर जिले में पुलिस की चुस्ती काफी तेज हो चली है पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया की पूरे जिले के हर थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट बनाये गए हैं जहां किसी भी वाहन को बिना जांच किये जाने नही दिया जा रहा है साथ ही झारखंड एवं ओडिसा बॉर्डर पर भी चेकपोस्ट में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि आगामी चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी हो सके साथ ही गाड़ियों में शराब,पैसा एवं अन्य सामग्री जो चुनाव को प्रभावित करने वाले हों ऐसी गतिविधियों पर भी पैनी नजर है इसी सिलसिले में  पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह के दिशा निर्देशन में पत्थलगांव एसडीओपी अभिषेक झा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तीनो मुख्य मार्गों पर कड़ाई से वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है इसी तारतम्य में अनुविभाग पत्थलगांव में स्थापित किये गए sst चेकिंग पॉइंट और थाने के द्वारा अलग से लगाये गये पॉइंट का पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात्रि में औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है जिसमे एसडीओपी लगातार नजर बनाए हुए हैं इसमे अनुविभाग पत्थलगांव में आने वाले सभी sst पॉइंट सुखरापारा,तिलडेगा, सुरंगपानी और मेंडर चौक के sst पॉइंट और नंदन झरिया तथा तुमला थाने के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मटपहाड़ ,छर्रा  के पॉइंट को चेक कर वहां मौजूद टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किया गया ।।





ताजा ख़बरें

निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

जशपुर--/अघोर पीठ, वामदेव नगर, गम्हरिया, जशपुर में गत...