जशपुरान्चल
Saturday 01 April 2023 05:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

अटल विकास यात्रा 2018 : सरगुजा में सौगातों की बारिश


अटल विकास यात्रा 2018 : सरगुजा में सौगातों की बारिश
अटल विकास यात्रा 2018 : सरगुजा में सौगातों की बारिश
25-09-18 09:36:09         sourabh tripathi


मुख्यमंत्री ने दरिमा में किया लगभग 650 करोड़ रूपये की  लागत के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

लगभग 374 करोड़ रूपए के शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास सैनिक स्कूल में 39 करोड़ की लागत से  कराए गए कार्यों का लोकार्पण

रायपुर, 25 सितम्बर 2018/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान सरगुजा जिले के ग्राम दरिमा के साक्षरता स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लगभग 649 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत के 3 हजार 449 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 81 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 568 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 3 हजार 431 विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रूपये की सामग्री और चेक वितरित किये। 

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने आज जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें मेण्ड्राकला में लगभग 39 करोड़ रूपये की लागत से सैनिक स्कूल में कराए गए द्वितीय चरण के निर्माण कार्य, लगभग 13 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच बिल्डिंग) अम्बिकापुर, 7 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से निर्मित कम्जोजिट भवन ब्लॉक बी, 3 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से निर्मित लाईव्हलीहुड कॉलेज भवन और 2 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से सुखरी में निर्मित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र शामिल हैं। इसी तरह डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 374 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, लगभग 87 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्मीपुर में भागीदारी से बनने वाले एक हजार 885 किफायती आवास, 57 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सुभाशनगर में भागीदारी से एक हजार 276 किफायती आवास, 11 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नमनाकला एवं फुन्दुरडिहारी में भागीदारी से 261 किफायती आवास निर्माण कार्य और 22 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से उदयपुर के सलका में निर्मित किये जाने वाला 132/33 के.व्ही. का विद्युत उपकेन्द्र शामिल है। 

इसी तरह मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत 1 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रूपये की समाग्री एवं स्वीकृति पत्र वितरण का शुभारंभ किया। इनमें स्काई योजना के तहत 70 हजार 67 हितग्राहियों को निःशुल्क मोबाईल, 25 हजार 539 हितग्राहियों को 12 करोड़ 35 लाख रूपये का तेन्दूपत्ता बोनस, 25 हजार 583 हितग्राहियों को 72 लाख रूपये का चरण पादुका, 6 हजार 523 हितग्राहियों को 95 करोड़ 58 लाख रूपये से निर्मित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति आदेश, 400 हितग्राहियों को 12 लाख रूपये की लागत से उज्ज्वला गैस, 58 हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं के तहत राजमिस्त्री टूलकिट, 17 हजार 149 हितग्राहियों को टिफिन और 3 हजार 881 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 13 लाख 58 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।      





ताजा ख़बरें

*हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी...!!*



 पत्थलगांव--/    पत्थलगांव में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय...





राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पत्थलगांव ने किया हिंदू नववर्ष के उपलक्ष पर भंडारे का आयोजन

पत्थलगांव।  हिंदू नववर्ष जागरण अभियान के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ...



प्रेस एवं प्रशासन जनहित के संदेशों का लाभ दिलाने एक दूसरे के पूरक हैं-- कलेक्टर मित्तल



प्रशासन और मीडिया का बेहतर समन्वय जरूरी है-एसपी डी रविशंकर


जशपुरनगर...




बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी एम लाल

बारूदी विस्फोट मामले में की जा रही जांच- एस डी...