अटल विकास यात्रा 2018 : सरगुजा में सौगातों की बारिश
►मुख्यमंत्री ने दरिमा में किया लगभग 650 करोड़ रूपये की लागत के कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
►लगभग 374 करोड़ रूपए के शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास सैनिक स्कूल में 39 करोड़ की लागत से कराए गए कार्यों का लोकार्पण
रायपुर, 25 सितम्बर 2018/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान सरगुजा जिले के ग्राम दरिमा के साक्षरता स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लगभग 649 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत के 3 हजार 449 विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 81 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 568 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले 3 हजार 431 विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत एक लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रूपये की सामग्री और चेक वितरित किये।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने आज जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें मेण्ड्राकला में लगभग 39 करोड़ रूपये की लागत से सैनिक स्कूल में कराए गए द्वितीय चरण के निर्माण कार्य, लगभग 13 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच बिल्डिंग) अम्बिकापुर, 7 करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से निर्मित कम्जोजिट भवन ब्लॉक बी, 3 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से निर्मित लाईव्हलीहुड कॉलेज भवन और 2 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से सुखरी में निर्मित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र शामिल हैं। इसी तरह डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का भूमिपूजन किया, उनमें लगभग 374 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, लगभग 87 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लक्ष्मीपुर में भागीदारी से बनने वाले एक हजार 885 किफायती आवास, 57 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत सुभाशनगर में भागीदारी से एक हजार 276 किफायती आवास, 11 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत नमनाकला एवं फुन्दुरडिहारी में भागीदारी से 261 किफायती आवास निर्माण कार्य और 22 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से उदयपुर के सलका में निर्मित किये जाने वाला 132/33 के.व्ही. का विद्युत उपकेन्द्र शामिल है।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत 1 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 116 करोड़ 44 लाख रूपये की समाग्री एवं स्वीकृति पत्र वितरण का शुभारंभ किया। इनमें स्काई योजना के तहत 70 हजार 67 हितग्राहियों को निःशुल्क मोबाईल, 25 हजार 539 हितग्राहियों को 12 करोड़ 35 लाख रूपये का तेन्दूपत्ता बोनस, 25 हजार 583 हितग्राहियों को 72 लाख रूपये का चरण पादुका, 6 हजार 523 हितग्राहियों को 95 करोड़ 58 लाख रूपये से निर्मित होने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृति आदेश, 400 हितग्राहियों को 12 लाख रूपये की लागत से उज्ज्वला गैस, 58 हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं के तहत राजमिस्त्री टूलकिट, 17 हजार 149 हितग्राहियों को टिफिन और 3 हजार 881 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत 13 लाख 58 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
ताजा ख़बरें
*ब्रेकिंग जशपुर:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर खाकर, प्राचार्य को न हटाने अपनी मांग पर डटे बच्चे,
# नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद भी जिद पर...
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश...
पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*
*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं कमिश्नर सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से पूर्व पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम मे कार्यशाला का क
🔷 *नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे...
राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :
पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य...
रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपना सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय- कृष्ण कुमार राय
जशपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ...
श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन अपने चरमोत्कर्ष पर,, हजारों लोग बन रहे हैं पुण्य के भागीदार
बगीचा --/छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामचीन हस्तियों की नगरी जिला जशपुर...