जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव टोमेटो सिटी ग्रुप का लगातार 10 वां साल बाबा के देवघर में ।


पत्थलगांव टोमेटो सिटी ग्रुप का लगातार 10 वां साल बाबा के देवघर में ।
पत्थलगांव टोमेटो सिटी ग्रुप का लगातार 10 वां साल बाबा के देवघर में ।
07-08-18 08:56:08         sourabh tripathi


 

 अतुल त्रिपाठी की रिपोर्ट

रांची ।सावन के पवित्र मास शुरू होते ही विश्व का सबसे बड़ा श्रावणी मेला देवघर बाबा धाम में शुरू होने के बाद से ही लगातार श्रद्धालुओं की बाबा धाम यात्रा शुरू हो गई है जिसमें प्रतिदिन लाखों लोग बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण कर रहे हैं ।

बाबा धाम के प्रसिद्ध पुजारी कालिया पंडा जी ने बताया कि श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने का विशेष महत्व है उन्होंने बताया कि बाबा बैद्यनाथ कामना लिंग हैं जिसमे पुरानी कथा अनुसार रावण जब शंकर भगवान को कैलाश से लंका ले जा रहा था और शिवलिंग इसी स्थान पर स्थापित हो गई जुड़ी घटना से यहां का संबंध है जहां पूरे देश से लेकर विदेशों से श्रद्धालु यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पहुंचते हैं और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं जिसकी मान्यता दूर दूर तक विख्यात है जहां कोई मांग अधूरी नही होती ।

 

पत्थलगांव का 10 वां वर्ष --

बाबा बैद्यनाथ के जलार्पण होते हुए पत्थलगांव टोमेटो सिटी ग्रुप का यह शानदार 10 वां वर्ष रहा जिसमें पत्थलगांव के युवा बड़ी संख्या में देवघर पहुंचते हैं पत्थलगांव से अतुल त्रिपाठी, असीम गौरव,विकास अग्रवाल, रितिक मेहरा, शुभाष भगत,लकी साहू,रोषू सिंधी ,मिथलेश,बिट्टू साहू,सुमित अग्रवाल, गोवर्धन,शेरसिंह,सहित अन्य युवा बाबा धाम रवाना हो चुके हैं जो शिवरात्रि 9 तारीख के दिन बाबा के शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...