जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 06:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

प्रिंट मीडिया पर लगे जीएसटी पर सहानुभूति पूर्वक विचार होना चाहिये--- अर्जुनराम मेघवाल


प्रिंट मीडिया पर लगे जीएसटी पर सहानुभूति पूर्वक विचार होना चाहिये--- अर्जुनराम मेघवाल
प्रिंट मीडिया पर लगे जीएसटी पर सहानुभूति पूर्वक विचार होना चाहिये--- अर्जुनराम मेघवाल
31-07-18 08:32:07         VIJAY TRIPATHI



रायपुर-- छत्तीसगढ़ दैनिक समाचार पत्र संगठन के सदस्यों ने जीएसटी के संबंध में समाचार
पत्र प्रकाशकों को हो रही दिक्कतों से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जल
संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री व आईएएस को
अवगत कराते हुए दिल्ली लोकसभा में मुलाकात की जिस पर माननीय मंत्री श्री
मेघवाल ने कहा कि प्रिंट मीडिया का जीएसटी के संबंध में मांग उचित है उन्होंने
कहा कि मैंने पूर्व में ही आप लोगों से वादा किया था कि मैं इस संबंध में अपनी
ओर से आप लोगों की समस्याओं से भारत सरकार के मंत्री सहित जीएसटी के चेयरमैन
को अवगत कराऊंगा आप लोगों ने मुझे भिलाई में प्रधानमंत्री जी के नाम एक ज्ञापन
सौंपा था जिसे मैंने टिआरे सेक्शन में तथा प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया हूं
इसके साथ ही मैंने भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप
शुक्ला जी को भी एक पत्र आप लोग के आग्रह पर लिख रहा हूं उन्होंने अपने पत्र
में प्रिंट मीडिया को हो रही दिक्कतों से माननीय मंत्री जी को पत्र के
माध्यम से अवगत कराते हुए लिखा कि प्रिंट मीडिया की लगातार जीएसटी से तकलीफों
को ध्यान में रखते हुए काउंसिल के माध्यम से उचित निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि
इन्हें इसका लाभ मिल सके उन्होंने अपने पत्र में इंक कागज प्लेट केमिकल सहित
जीएसटी के सभी स्लैब इन पर लागू होने की स्थिति से भी अवगत कराया उन्होंने
अपने पत्र में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को जीएसटी के माध्यम से माल खरीदी
के कारण छोटे समाचार पत्रों को अपने रिकॉर्ड मेंटेन करने में काफी तकलीफ है आ
रही है इसके साथ ही उन्होंने कागज पर जीएसटी होने के कारण तथा समाचार पत्र पर
जीएसटी नहीं होने के कारण को भी इंगित करते हुए इनपुट क्रेडिट में आ रही
तकलीफों से भी अवगत कराया उन्होंने छत्तीसगढ़ दैनिक समाचार पत्र संगठन के
प्रतिनिधिमंडलों को भरोसा दिलाया कि उनकी प्रिंट मीडिया में जीएसटी से होने
वाली तकलीफों के लिए जो भी समस्याएं उन्हें हो रही है उसे वो भली-भांति समझ
रहे हैं उन्होंने कहा कि वह लगातार इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए संगठन
के साथ हैं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करेंगे उन्होंने छत्तीसगढ़
दैनिक समाचार पत्र संगठन के प्रतिनिधियों मंडलों का आभार भी व्यक्त किया कि
उन्होंने देश भर में हो रहे लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की स्थिति से उन्हें
अवगत कराया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दैनिक समाचार पत्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल
उनके लोकसभा स्थित कमरा नंबर 156 में उन से सौजन्य मुलाकात की तथा संगठन के
आग्रह पर उन्होंने तत्काल एक पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा तथा
छत्तीसगढ़ दैनिक समाचार पत्र संगठन के सदस्यों ने प्रदेश में किए जा रहे
प्रकाशकों के लिए कार्य से भी उन्हें अवगत कराया संगठन ने कहा की लघु एवं
मझोले समाचार पत्र सदैव शासन की नीति एवं कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तथा
देश के कोने कोने तक पहुंचाने में सार्थक पहल करती है लघु एवं मझोले समाचार
पत्र कम दामों में शासन की नीति और रीति को प्रकाशित और प्रसारित करने में
बढ़-चढ़कर योगदान देती है छोटे एवं लघु समाचार पत्र ना केवल देश से भ्रष्टाचार
को समाप्त करने की ओर कार्य करती है बल्कि भारत सरकार की मनसा स्किल डेवलपमेंट
को ध्यान रखते हुए भी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही
है ऐसी दिशा में भारत सरकार को लघु एवं मझोले समाचार पत्रों के साथ न्याय संगत
व्यवहार करना चाहिए तथा भारत सरकार के द्वारा जीएसटी सहित Davp जैसे पॉलिसियों
को पुनः परीक्षण कर लघु एवं मझोले समाचार पत्रों को राहत प्रदान करना चाहिए
ताकि लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को प्रकाशन में किसी तरह की व्यवहारिक
दिक्कतों का सामना ना करना पड़े संगठन ने श्री मेघ वाले जी को सहयोग के लिए
धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दैनिक समाचार पत्र संगठन के
अध्यक्ष दीपक लखोटिया प्रखर समाचार, महासचिव मलय बनर्जी साथी संदेश
,उपाध्यक्ष विजय त्रिपाठी जशपुरांचल, सुनील गुप्ता चिंतक ,कार्यालय सचिव
राजेश अग्रवाल श्री कंचन पथ ,संगठन के सदस्य रंजीत बख्शी कर्म क्रांति सहित
संगठन के अनेक सदस्य मौजूद थे





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...