जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

लोक सभा मे बहस जारी , बीजेपी सांसदों से बोले राहुल सच्चाई से डरो मत


लोक सभा मे बहस जारी  , बीजेपी सांसदों से बोले राहुल सच्चाई से डरो मत
लोक सभा मे बहस जारी , बीजेपी सांसदों से बोले राहुल सच्चाई से डरो मत
20-07-18 02:53:07         VIJAY TRIPATHI



दिल्ली----राहुल गांधी ने विदेश नीति पर कहा कि पीएम ने चीनी राष्ट्रपति को गुजरात में झूला झुलाया था लेकिन  हजार चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आते हैं. पीएम मोदी चीन जाते हैं लेकिन चीन साफ कहता है कि डोकलाम पर बात नहीं होगी. हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाते हुए चीन का सामना किया लेकिन पीएम चीन में जाकर बिना एजेंडे पर बात करके लौट आए. वह वहां चीन के एजेंडे पर बात करके आए हैं

 

राहुल. ने कहा कि पहली बार ऐसी छवि बन रही है कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित मुल्क नहीं है. जहां भी देखो अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और दलितों पर हमले हो रहे हैं और पीएम एक शब्द तक नहीं बोले. राहुल ने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं, काटे जा रहे हैं और मोदी के मंत्री आरोपियों पर हार डालते हैं

किसी व्यक्ति पर हमला अंबेडकर जी के संविधान पर हमला - राहुल

.राहुल ने कहा कि हमला किसी व्यक्ति पर नहीं बल्कि अंबेडकर जी के संविधान पर हमला हो रहा है. जब आप के मंत्री संविधान को बदलने की बात करते हैं तो संविधान और संसद पर हमला होता है. उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर संविधान को बदलने की बात नहीं सहेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अलग तरह के नेता हैं. मोदी और शाह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते. आज हर आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है. पीएम मोदी अपने दिल की बात देश को बताएं. बाहर मुझे आपके सहयोगी दलों के सांसदों ने मुझे बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत अच्छा बोले, पूरा विपक्ष और आपके ही सहयोगी प्रधानमंत्री को हराने जा रहे हैं.

राहुल की जुबान फ‍िसली, जमकर हसे पीएम नरेंद्र मोदी

हालांकि भाषण देते हुए राहुल गांधी की जुबान फ‍िसल गई और पीएम नरेंद्र मोदी भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए. राहुल गांधी ने कहा कि जब पीएम बार जाते हैं. यहां 'बार' से उनका आशय बाहर से था. उन्होंने अंग्रेजी में मतलब समझाते हुए कहा कि मतलब एब्रॉड (abroad) यानी जब पीएम ओबामा, ट्रंप आदि से मिलने जाते हैं. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा हंसी उड़ने के बाद राहुल गांधी के चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती थी.हालांकि इसके बाद भी उन्होंने भाषण जारी रखा और राफेल-रोजगार जैसे मुद्दों पर बीजेपी को घेरा. राहुल गांधी ने भाषण के बाद लोकसभा में पीएम मोदी की सीट पर जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी. 

 

 

 

 

 

सोर्स  आज तक 

 





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...