जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

वार्ड क्रमांक 5 में 25 वर्षों की समस्या का हुआ निराकरण, एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी की पहल से वार्डवासियों में खुशी का माहौल


वार्ड क्रमांक 5 में 25 वर्षों की समस्या का हुआ निराकरण, एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी की पहल से वार्डवासियों में खुशी का माहौल
वार्ड क्रमांक 5 में 25 वर्षों की समस्या का हुआ निराकरण, एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी की पहल से वार्डवासियों में खुशी का माहौल
21-12-22 05:10:12         sourabh tripathi


 # पूरे गली में 4 लाख 22 हजार की लागत से लगाए गए नए खम्भे ,,


पत्थलगांव - नगर के वार्ड क्रमांक 05  स्थित कश्मीरी गली में 25 वर्षों से झूलते हुए बिजली तार की समस्या का निराकरण अब हो गया है जिस समस्या को नगर की नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) शकुंतला त्रिपाठी ने जोर शोर के साथ प्रमुखता से उठाया था एवं इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय विभाग से लेकर राजधानी तक अपनी आवाज बुलंद की थी जिसके बाद विद्युत विभाग ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए समस्या के लिए 4 लाख 22 हजार का टेंडर जारी किया था जिसके तहत अब वार्ड क्रमांक 05 कब कश्मीरी गली मोहल्ले में बिजली लोहे के पोल लगा दिए गए हैं एवं इसके साथ ही खुले तारों से निजात के लिए पूरे मोहल्ले में सिंगल केबल भी लगाया जाएगा जो कार्य जारी है। जिसके बाद अब इस कार्य के बाद मोहहलेवासियों में इसके लिए बेहद खुशी है क्योंकि यह कार्य दशकों से रुका हुआ था जिसे आज पूरा होते देखा जा रहा है ।

एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी ने बताया कि नागरिकों की वर्षों की इस समस्या के लिए उन्होंने स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह से लेकर विद्युत विभाग के एमडी सहित आला अधिकारियों तक इस समस्या को उनके सामने रखा था जिसकी गंभीरता को देखते हुए सभी ने इस बात को प्रमुखता से लिया और देखा कि वास्तविक में यह समस्या वर्षो से गंभीर है एवं जस की तस पड़ी हुई है जिसकी ओर ध्यान देने में यहां के पार्षद ने कोई रुचि लंबे समय तक नही दिखाई  जिससे समस्या विक्राल होती चली गई जिसके बाद वार्डवासियों ने इस समस्या को एल्डरमैन को बताते हुए सामने रखा जिसके बाद अब समस्या का समाधान कर लिया गया है जिससे वार्डवासी बेहद खुश हैं ।


एल्डरमैन ने दिलाई निजात ----

वार्डवासी सुनील गर्ग ने इस समस्या के निजात के लिए नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी को इसके लिए बधाई दी है साथ ही उनका आभार जताया है श्री गर्ग ने कहा कि इस वार्ड की समस्या के लिए स्थानीय पार्षद का रवैया हमेशा कमजोर रहा है उन्होंने कहा कि छग शासन द्वारा मनोनीत पार्षद शकुंतला त्रिपाठी को जैसे ही सभी ने समस्या के बारे बताया तो तत्काल उन्होंने कार्रवाई करते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाकर कार्रवाई की है जो काबिले तारीफ है क्योंकि वर्षों से जनता झूलते हुए तारों से परेशान थी जिसका निराकरण अब हो सका है जिसके लिए अब वार्डवासियों ने खुशी जताते हुए  उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...