जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 11:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

हादशा: झंडा निकालते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, एक की मौत एक घायल


हादशा: झंडा निकालते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, एक की मौत एक घायल
हादशा: झंडा निकालते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, एक की मौत एक घायल
23-04-22 02:22:04         sourabh tripathi


पत्थलगांव। नगर के मुख्य इंदिरा चौक सजावट के के लिए लगें  तोरण व   झंडे को निकालते समय लापरवाही बरतने के के कारण एक युवक हाय हाईटेंशन तार के चपेट में आने से दुखद मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया जिसका इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक चौक पर लगे टेंट पर चढ़कर झंडे को उतारने के लिए लगे हुए थे इसी दौरान झंडा हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया जिससे दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए और नीचे गिर गए जहां दोनों ही युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया इलाज के दौरान  एक युवक की मृत्यु हो गई तो वही दूसरे युवक  का इलाज जारी है वह फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है मृतक युवक का नाम अजय नाग व घायल युवक खुलेश्वर सिदार पिता रामेश्वर सिदार उम्र लगभग 16 वर्ष बताया जा रहा है। दोनों ही युवक ग्राम पंचायत सूरजगढ़ के पाकेरखर्रा ग्राम थाना पत्थलगांव के निवासी बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस जांच में जुट पतासाजी में लग गई है।

हादसा या लापरवाही?

वहीं इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टेंट वालों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है जिसमें उक्त झंडे को लोहे के रोड में लगाकर पाइप में लगाया गया था जिससे झंडा वजनी होने के कारण उक्त युवक  झंडे को नहीं संभाल पाया और वह झंडा  हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। फिलहाल थाने पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है जांच के बाद ही  हादसे की असली वजह सामने आएगी।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...