जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

काडरो में नवीन धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन, मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधायक रामपुकार सिंह


काडरो में नवीन धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन, मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधायक रामपुकार सिंह
काडरो में नवीन धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन, मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधायक रामपुकार सिंह
30-11-21 07:08:11         sourabh tripathi


# 2 किसानों को टोकन देकर हुआ शुभारंभ

# सैकड़ों की संख्या में रहे ग्रामीण उपस्थित,,


पत्थलगांव -- छग में भुपेश बघेल सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लगातार नवीन धान खरीदी केंद्रों की स्थापना की जा रही है इसी सिलसिले में पत्थलगांव के काडरो में भी नवीन धान खरीदी केंद्र की आधारशिला रखी गई जहां पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह द्वारा नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया जहां वे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे इस दौरान भारी संख्या में उनके कार्यकर्ता और ग्रामीणजनों ने उनका भव्य स्वागत किया खरीदी केंद्र पहुंचने से पहले ही कर्मा एवं अन्य नर्तकदलों ने विभिन्न स्थानों से उनका स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक लेकर आए इस दौरान अपने विधायक को अपने बीच पाकर काडरो सहित मुड़ाबहला,कुकरगाव,खाडामाचा,महेशपुर,छातासरई,कूकरीचोली,बन्धनपुर,बिरिमडेगा, बगईझरिया सहित आसपास के कई गांव के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया  इस दौरान सभी मंचस्थ अतिथियों का फूल माले से स्वागत किया गया इस दौरान ग्रामीण बेहद उत्साहित रहे ।

विधायक के सम्मान में प्रशस्ति पत्र ---

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस हरगोविंद अग्रवाल ने समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से विधायक रामपुकार सिंह को प्रशस्ति पत्र सौंपकर उनका अभिवादन किया इस दौरान सभी ग्रामीणजन के सामने इस प्रशस्ति पत्र को गौ आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने इस लेख का वाचन किया जिसमें लगातार क्षेत्र में  विकास की उपलब्धि के लिए सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक  के सम्मान में लेख पढ़कर सुनाया गया 

जिसमें सभी ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

जहां इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काडरों में धान खरीदी उपार्जन केंद्र खोले जाने से पूरा श्रेय विधायक रामपुकार सिंह को जाता है । धान खरीदी केंद्र खोले जाने से क्षेत्र के लोगों को दर्जनों गांवों का भरपूर लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि विकास पुरुष रामपुकार सिंह परिचय के मोहताज नही है उन्होंने सतत क्षेत्र में विकास किया है जो बड़ी उपलब्धि रही है ।

 गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में लगातार रामपुकार सिंह के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीदी समस्या को देखते हुए जो काडरों में आज धान खरीदी केंद्र खुल रहा है इसके लिए पिछले वर्ष से ही विधायक जी की सोच थी जो आज पूरी हो गई है

कार्यक्रम को कांसाबेल जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह एवं डीडीसी रत्ना पैंकरा ने भी संबोधित किया 

विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि 1977 से आप लोगों ने मुझे विधायक बनाया तब से मैंने पूरे क्षेत्र को एक दृष्टि से देखा हूं पिछले बार जामझोर मे धान उपार्जन केंद्र के बाद इस वर्ष बटइकेला,और काडरों में धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति कराई है जो छग के भुपेशबघेल सरकार की उपलब्धि है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार और में काडरो सहित बन्धनपुर, कुकरगाव, बिरिमडेगा, छातासराई,कूकरीचोली सहित कई गांव के किसानों को नवीन धान केंद्र का बेहतर लाभ मिलेगा पहले किसानों को टोकन से लेकर धान बेचने तक दिक्कत होती थी भीड़ हो जाती थी जिससे अब निजात मिल सकेगा उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा पुराना नाता है जहां के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी उन्होंने कार्यक्रम एवं सम्मान के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दिलसे बधाई दी ।


इस मौके पर गौ सेवा आयोग के सदस्य शेखर त्रिपाठी, डीडीसी आरती सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, जनपद उपाध्यक्ष कांसाबेल कुलवंत भाटिया ,जनपद अध्यक्ष पत्थलगांव सुकृत सिंह सिदार, कुलविन्दर  सिंह भाटिया, कुलवंत भाटिया, डीडीसी रत्ना पैंकरा,डीडीसी बुधयारीन सोनी, महेंद्र अग्रवाल,  रामचरण अग्रवाल, बीडीसी निर्मिला तिर्की, समस्त गांव के सरपंच  तहसीलदार रामराज सिंह, नायाब तहसिलदार प्रीति शर्मा, पार्षद सतीश अग्रवाल मंच संचालन घनश्याम यादव ने किया  उपस्थित रहे ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...