जशपुरान्चल
Saturday 27 April 2024 01:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

विधायक गुलाब कमरो ने 5 हजार से अधिक लोगो को दिया जाति व निवास प्रमाण पत्र


विधायक गुलाब कमरो ने 5 हजार से अधिक लोगो को दिया जाति व निवास प्रमाण पत्र
विधायक गुलाब कमरो ने 5 हजार से अधिक लोगो को दिया जाति व निवास प्रमाण पत्र
23-10-21 07:26:10         sourabh tripathi


*विधायक गुलाब कमरो ने 5 हजार से अधिक लोगो को दिया जाति व निवास प्रमाण पत्र*

*तितौली में 49 लाख की सड़क का  भूमिपूजन कर केल्हारी अनुभाग का किया शुभारंभ*



*आजादी के बड़ी संख्या में निःशुल्क वितरित हुआ जाति व निवास प्रमाण पत्र,विधायक ने की जिला प्रशासन की प्रशंसा*


मनेन्द्रगढ़-छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना के तहत ग्राम पंचायत कुवारपुर शिविर में बैगा,चेरवा,पंडो एवं अजजा, अजा,तथा अविप के कुल 43 ग्रामो के 1300 हितग्रहियों को स्थायी सामाजिक प्रास्थिति जाति व निवास प्रमाण पत्र का वितरण विधायक गुलाब कमरो के द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक गुलाब कमरो जिला प्रशासन व खण्ड स्तर पर इस कार्य मे लगे अधिकारी कर्मचारियों की तारीफ की, उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि शिविर लगा कर इतनी बड़ी संख्या में जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है, अन्यथा पूर्व की सरकार में हितग्राहियों को जाती प्रमाण पत्र बनवाने में पसीने छूट जाए करते थे कुवारपुर शिविर में  बैगा जाति के 222,चेरवा 2,पंडो 6,अन्य अजजा 605,अजा 60 एवं अविप के 215 सहित कुल 1300 जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का वितरण हुआ । विधायक ने ग्राम कुवांरपुर 23, ककलोडी 9, गोधौरा 16, तिलौली 8, कोईलरा 11, सगरा 8, पोड़ी 5, माथमौर 25, कुरकुटी 11, गढ़वार 11, मन्टोलिया 2, पटपरटोला 6, चंदेला 3, फुलझर 52 , सरबोरा 22, रामगढ 122़, मोहनटोला 23, मट्टा 18, बलौदा 3, गिरवानी 4, लाखनटोला 15, जोलगी 19, तोजा 71, आरा 61, बहरासी 34, कांसीटोला 26, खाड़ाखोह 78, खेतौली 23, पिछौराबांध 14, कुदरा 17, मसौरा 5, टिकुरीटोला 3, कंजिया 8, घटइ 63, चांटी 49, जमथान 43, डोंगरीटोला 31, सिरखोला 4, मलकडोल 71, मन्नौढ़ 33, भुमका 8, गांजर 7, पतवाही 45, हितग्रहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया वही चार दिवसीय प्रवास का कुल योग किया जाए तो लगभग 5 हजार से अधिक लोगो को जाति निवास प्रमाण पत्र एवं सैकड़ो किसानों व   हितग्राहियों को वन अधिकार ऋण पुस्तिका व बीज का वितरण विधायक गुलाब कमरो के द्वारा किया गया।

*वन अधिकार के साथ किसानों को बीज वितरण*

विधायक गुलाब कमरो ने आज के शिविर में 16 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया साथ ही 50 किसानों को बीज वितरण कर शासन के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया 

*49 लाख की सड़क का किया भूमिपूजन*

विधायक गुलाब कमरो ने अपने दौरे के दौरान ग्राम पंचायत तितौली में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 49 लाख 17 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया, इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि सरकार क्षेत्रवासियों की सरकार है, क्षेत्र के विकास  के लिए मैं सतत प्रयास रत हु । क्षेत्र के विकास के लिए राशि की कमी नही होगी ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ मूल भूत सुविधाओं का विस्तार करना ही हमारा उद्देश्य है 

*केल्हारी अनुभाग का विधिवत किया शुभारंभ*

विधायक गुलाब कमरो ने केल्हारी अनुभाग का शुभारंभ किया इसी दौरान केल्हारी अनुभाग के पहले अनुविभागीय अधिकारी अरुण कुमार सोनकर को विधायक ने अपनी शुभकामनाएं दी और क्षेत्र की समस्याओं को बेहतर ढंग से निराकरण व ग्रामीणों के बीच शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराने के निर्देश भी दिए, केल्हारी अनुभाग के शुभारंभ से ग्रामीणों में काफी प्रसन्नता का माहौल देखा गया । चुकी ग्रामीणों को पहले अपने कार्यो के लिए मनेंद्रगढ़ का रुख करना पड़ता था लेकिन अब उनके कार्य केल्हारी मे ही हो सकेंगे जिससे ग्रामीणों में खुशी का आलम बना हुआ है ग्रामीणों ने विधायक गुलाब कमरो को भी इस व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत, अपरकलेक्टर अहिरवार एस.एसडीएम अरुण कुमार सोनकर,तहसीलदार मनोज पैकरा, सीईओ बीएल देहारी,जनपद अध्यक्ष डॉ विनयशंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, जनपद सदस्य मकसूद आलम,राजकुमार पूरी,विमल हितकर,इमरान शेख,सहित सरपंचगण,सचिवगण,ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...