जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

जशपुर जिले में 2 दिवसीय वाश इन स्कूल पर प्रशिक्षण


जशपुर जिले में 2 दिवसीय वाश इन स्कूल पर प्रशिक्षण
जशपुर जिले में 2 दिवसीय वाश इन स्कूल पर प्रशिक्षण
10-10-21 02:44:10         sourabh tripathi


जशपुर जिले में 2 दिवसीय वाश इन स्कूल पर प्रशिक्षण


जशपुर नगर 

यूनिसेफ वर्ड विजन इंडिया के द्वारा जशपुर जिले के बीआरसी भवन में जल , स्वच्छता एवम् साफ सफाई पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे समस्त विकासखंड जशपुर, मनोरा,दुलदुला, कांसाबेल, फरसाबहार, कुनकुरी, बागीचा एवम् पत्थलगाव विकासखंड के नोडल शिक्षकों ने भी प्रशिक्षण लिया इस प्रशिक्षण में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत 1 स्टार एवम् 2 स्टार प्राप्त विद्यालयों को चिन्हांकित कर विद्यालयों में वाश की स्थिति बेहतर करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर के विकासखंड स्रोत समन्वयक अजय चौबे की उपस्थिति साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय परिसर के साफ सफाई एवम स्वच्छता पर ध्यान देने के अहम मुद्दों पर चर्चा किया और विद्यालय में स्वच्छता के महत्व को बताया गया। 

प्रशिक्षण में जिला फेसिलेटर रुकसाना बानो खान के द्वारा  विद्यालयों में जल  एवम स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया - 

विद्यालयों में जल की उपलब्धता और उनके गुणवत्ता की जांच 

, विद्यालयों में लड़के एवम् लड़कियों के लिए क्रियाशील शौचालय और मूत्रालय की उपलब्धता,विशेष आवस्यकता वाले बच्चो के लिए क्रियाशील शौचलय की उपलब्धता, शौचालय के उपयोग और मध्याह्न भोजन के पहले हाथ धोने की क्रियाशील सुविधाओ की उपलब्धता, ठोस और तरल अपशिष्ट पदार्थों का निपटान

विद्यालय की वातावरण सफाई और उसके रखरखाव। विद्यार्थियो व रसोइयों के द्वारा स्वच्छता अभ्यास करना।

covid 19 के प्रोटो कॉल को फॉलो करते हुए विद्यालय की गतिविधियों को सुचारू रूप से जारी रखने के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...