जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 05:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

भितघरा में फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में जशपुर विधायक हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल


भितघरा में फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में जशपुर विधायक हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
भितघरा में फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में जशपुर विधायक हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
17-08-21 07:41:08         sourabh tripathi


भितघरा में फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में जशपुर विधायक हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल

# खेलों को खेल की भावना से खेलें, इससे प्रतिभाओं में निखार आता है: विधायक विनय भगत

जशपुरनगर:- बगीचा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भितघरा में सेमरडी युवा समिति द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जशपुर विधायक श्री विनय भगत मुख्य अतिथि श्री भगत का अभूतपूर्व स्वागत महिलाओं द्वारा पारम्परिक तरीके से किया गया। आज के इस फुटबॉल मैच के फाइनल में भड़िया और भितघरा के बीच हुवा जिसका शुभारंभ विधायक श्री विनय भगत के द्वारा दोनों टीमो से हाथ मिलाते हुए उनका हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी विधायक श्री भगत फाइनल मैच को पूरा देखते हुए मैच का लुप्त उठाया और फाइनल मुकाबले में भड़िया को हराकर भितघरा टीम बना चैम्पियन। इस अवसर पर विधायक श्री विनय भगत ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिये। विधायक श्री विनय भगत ने उपविजेता टीम भड़िया के खिलाड़ियों का भी जमकर तारीफ करते हुए कहा जब तक हार नही होगी तब तक जीत की ललक नही आती आप सभी ने अच्छा खेला अब आपकी गलती कहा हुई उसका अध्ययन कर आगे और बेहतर कैसे करें उसपर फोकस जरें जीत आपकी कदम चूमेगी। साथ मे स्वागत टीम महिलाओं को का भी आभार जताते हुए उनका उत्साह बढ़ाते हुए उनका आभार व्यक्त कर ईनाम वितरण की । वहीं विजेता टीम भितघरा को भी जीत की बधाई देते हुए इसी तरह भविष्य में भी बेहतर कर गांव और जिला का नाम रौशन करने की बात कही। विधायक श्री विनय भगत के हाथों दोनों विजेता और उपविजेता टीम को कप के साथ इनाम वितरण किया गया प्रथम पुरस्कार विधायक विनय भगत के हाथों 15 हजार रुपये दिया गया वहीं द्वितीय पुरुस्कार जनपद अध्यक्ष बगीचा जगन राम भगत के हाथों  8 हजार रुपये दी गई वहीं तृतीय पुरुस्कार दोन्द्रों घाट सरपंच अलमा लकड़ा के हाथों 3 हजार रुपये दी गई, वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जेन के हाथों 1 हजार रुपये दी गई। साथ मे छोटे छोटे बच्चों को विधायक विनय भगत ने टॉफी और रंगीन पेन वितरण किया और स्कूल जाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...