जशपुरान्चल
Saturday 13 Dec 2025 09:12 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

चेक अनादरण के मामले में आरोपी शिक्षक को मिली सजा, 1 वर्ष कारावास सहित साढ़े पांच लाख का जुर्माना


चेक अनादरण के मामले में आरोपी शिक्षक को मिली सजा, 1 वर्ष कारावास सहित साढ़े पांच लाख का जुर्माना
चेक अनादरण के मामले में आरोपी शिक्षक को मिली सजा, 1 वर्ष कारावास सहित साढ़े पांच लाख का जुर्माना
06-10-23 03:29:10         sourabh tripathi


पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय ने सुनाई सजा,,,,,  1 वर्ष के कारावास सहित 5 लाख 50 हजार की प्रतिभूति देने का आदेश ,

पत्थलगांव -- चेक अनादरण करने के मामले में फिर एक बार पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय ने सजा सुनाई है जहां व्यवहार न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश श्री उमेश कुमार भागवतकर ने इस मामले में फैसला करते हुए आरोपी लक्ष्मी नारायण यादव को चेक अनादरण  के मामले में 1 वर्ष के कारावास सहित 5 लाख 50 हजार रूपए प्रतिकर देने का आदेश पारित किया है 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लक्ष्मीनारायण यादव ने मनोज अग्रवाल को  दिनांक 7-7-2018 को 4 लाख 13 हजार रुपए का चेक राशि अदा करने के लिए चेक के माध्यम से दिया था जिसे परिवादी मनोज अग्रवाल द्वारा बैंक में लगाए जाने पर उक्त चेक अनादरित हो गया था इस बात से क्षुब्द होकर परिवादी ने अपने अधिवक्ता मोहनराम यादव के माध्यम से व्यवहार न्यायालय में न्याय हेतू परिवाद प्रस्तुत किया था जिसके बाद माननीय न्यायालय में उक्त प्रकरण की कारवाई चली जहां न्यायालय द्वारा विचारण करने पर पाया गया कि आरोप सही है जहां न्यायालय के विद्वान न्यायाधीश श्री उमेश कुमार भागवतकर द्वारा आरोपी को दंड देते हुए 1 वर्ष कारावास सहित 5 लाख 50 हजार रुपए प्रतिकर देने का आदेश दिया गया । उक्त मामले में परिवादी की ओर से विद्वान अधिवक्ता मोहनराम यादव ने पैरवी की ।





ताजा ख़बरें




पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*


*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...



राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :

पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले  छत्तीसगढ़ राज्य...