जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 01:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

ग्राम पंचायत जामझोर के गरीबो को माह अप्रेल का नही मिला राशन


ग्राम पंचायत जामझोर के गरीबो को माह अप्रेल का नही मिला राशन
ग्राम पंचायत जामझोर के गरीबो को माह अप्रेल का नही मिला राशन
15-06-21 05:24:06         sourabh tripathi


ग्राम पंचों ने सरपंच सचिव पर गबन करने का लगाया आरोप, एस डी एम से किया जांच कार्यवाही की मांग-

पत्थलगांव-/ विकासखण्ड पत्थलगांव के ग्राम पंचायत जामझोर के सरपंच सचिव के ऊपर ग्राम के ही आधा दर्जन पंचों ने ग्रामीणों की ओर से गरीबो को मिलने वाली राशन वितरण में घोटाला करने का आरोप लगाया है।ग्राम जामझोर के उप सरपंच श्रीमती नेमहन्ति मिंज एवं ग्राम के पंच श्रीमती पुनियरो पैकरा, श्रीमती रुक्मणी पैकरा, श्रीमती निर्मला पैकरा, श्रीमती मनपयारी पैकरा, विजय चौहान के द्वारा ग्राम के दो दर्जन से अधिक लोगो की सूची व कार्ड नम्बर के साथ आवेदन के माध्यम से एस डी एम कार्यालय पत्थलगांव पहुचकर एस डी एम की अनुपस्थिति में उनके रीडर अरुण रवानी को ज्ञापन सौपते हुवे ग्राम सरपंच एव सचिव पर माह अप्रेल का राशन चावल, शक्कर, चना का अनेक गरीब हितग्राहियों को वितरण नही किया जाकर घोटाला किये जाने का आरोप लगाया है और जांच कार्यवाही की मांग की है।ग्राम के उपसरपंच श्रीमती नेहन्ति मिंज ने बताया कि इस कोरोना काल के लॉक डाउन में राज्य सरकार द्वारा दो माह का राशन गरीबो को एक साथ वितरण करने का आदेश दिया था जिससे गरीबो को भोजन के लिये इधर उधर भटकना ना पड़े किन्तु हमारे ग्राम के सरपंच सचिव गरीबो के एक माह का सैकड़ो किलो राशन का घोटाला कर राज्य सरकार की योजना को बदनाम करने की साजिश रचे है।पंचों ने प्रशासन से मांग किया है कि ग्राम जामझोर में हुवे राशन घोटाला का जांच कार्यवाही कर निःस्वार्थ लोगो के माध्यम से सुचारू रूप से राशन वितरण करने की व्यवस्था किये जाने की मांग किया है।इसके अलावा ग्राम के पेंशन धारियों को मिलने वाली पेंशन में भी गबन करने का आरोप लगाया गया है। लगता है जशपुर जिले का खाद्य विभाग जिले में राशन वितरण प्रणाली में वितरकों को खुला छूट दे दिया है यही वजह है कि आये दिन जिले में कही ना कहि से राशन वितरण में गबन कहे या धांधली कहे आरोप लगता ही रहता है जबकि ऐसे ही शिकायतों के बाद राज्य के संवेदन सील खाद्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अमर जीत भगत ने यहा के खाद्य मंत्री को निलंबित कर दिया है।यदि इसी तरह जशपुर जिले में खाद्यान वितरक निर्भीक होकर राशन वितरण में गड़बड़ी करते रहे तो निश्चित ही इससे सरकार की बदनामी होगी और मलाई खायेगा कोई दूसरा तीसरा। अंत मे उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन से न्याय नही मिला तो इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री श्री भगत से भी करेंगे।

IMG-20210615-WA0062.jpg





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...