जशपुरान्चल
Wednesday 24 April 2024 06:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

कलेक्टर ने जिले में कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक


कलेक्टर  ने जिले में कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने जिले में कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
11-06-21 06:49:06         sourabh tripathi


होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखकर नियमों का कराएं पालन:

चेकपोस्ट पर न बरती जाए किसी प्रकार की लापरवाही-

जशपुरनगर 11 जून 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जिले में कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति, संक्रमितों के उपचार, दवाइयों का वितरण एवं टीकाकरण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, सीएमएचओ श्री पी. सुथार, डीपीएम, सभी एसडीएम, खंड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने वैक्सीनेसन के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को लगने वाले सेकंड डोज के टीका का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले के बगीचा, मनोरा सहित अन्य विकासखंडों में टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो गांव टीकाकरण में पीछे हैं उनका चिन्हांकन कर वहां के लोगों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी बीएमओं को दूरस्थ एवं पहाड़ी क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक सेसन लगाने की बात कही। सभी राजस्व अमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, सचिव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी  लोगों  में टीका के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर उन्हें प्रेरित करे। साथ ही टीकाकरण हेतु, मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाकर लोगों का टीका लगाने के निर्देष दिए। इस हेतु सभी एसडीएम एवं बीएमओं अपने स्तर पर कार्ययोजना तैयार करें जिससे टीकाकरण करने में किसी तरह कोई परेशानी न हो। इसके लिए नियमित रूप से प्रचार-प्रसार हेतु कोटवार एवं अन्य माध्यम से मुनादी कराने की बात कही।

श्री कावरे ने दूसरे डोज के हितग्राहियों को भी प्राथमिकता से टीका लगवाने के निर्देश दिए।  इस हेतु दूसरे डोज का टीका लगने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार कर उन्हें टीका लगवाने के लिए पूर्व सूचित करने की बात कही। साथ ही सभी शासकीय कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से टीका लगवाने को कहा। उन्होने कहा कि जिन कर्मचारियों ने प्रथम डोज का टीका लगवा लिया है वे दूसरे डोज का टीका का समय पर जरूर लगवाए। जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर टीका लगवाने के लिए आगे आए।

कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 जांच, सैंपल कलेक्षन के संबंध मंे विकासखंडवार जानकारी लेते हुए सभी भीड़ वाले स्थानों, चैक-चैराहों, हाट-बाजारों, सहित निर्माण स्थलों में प्राथमिकता से लोगों का कोविड जांच कराने की बात कही। उन्होंने अधिक संक्रमित पाए जाने वाले गांवांे के षत प्रतिषत घरों में दवाई का वितरण सुनिष्चित कराने के लिए निर्देषित किया। उन्होंने सभी विकासखंडों में कोरोना जांच के लक्ष्य को बढ़ाने को कहा। इस हेतु सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आरटी पीसीआर, टू नॉट एवं एंटीजन टेस्ट का अधिक से अधिक सेम्पल लेने के लिए निर्देशित किया। साथ ही संक्रमण की दर को कम करने के लिए सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की बात कही।

इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना के कारण हो रहे मृत्यु के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को कोविड-19 से मृत्यु दर में कमी लाने हेतु विषेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने होम आईसोलेषन में रहने वाले लोगों पर विषेष निगरानी रखते हुए उनसे कड़ाई से नियमो का पालन कराने की बात कही। जिससे वे होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करें साथ ही उनका कंट्रोल रूम के माध्यम से दैनिक स्वास्थ्य रिपोर्ट लिया जाए एवं सांस लेने में तकलीफ या अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए आवश्यक सभी तैयारियां करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी विकास खंडों में चार-चार आईसीयू बेड लगाने के लिए कमरे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर लें।

कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मास्क का उपयोग नहीं करने वाले एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमित रूप से चालानी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलदार एवं नगरीय निकायों में सीएमओ को निगरानी  रखने के निर्देश दिए। जिससे लोग लापरवाही न करें और संक्रमण से रोका जा सके। उन्होंने जिले के लोदाम सहित अन्य चेकपोस्टों पर आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराने की हिदायत दी। अन्य राज्य से जिले में प्रवेश करने वालों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि बार्डर में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...