जशपुरान्चल
Friday 19 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

अंबालिका बस के चालक से हुई मारपीट और अपहरण का खुलासा


अंबालिका बस के चालक से हुई मारपीट और अपहरण का खुलासा
अंबालिका बस के चालक से हुई मारपीट और अपहरण का खुलासा
08-06-21 10:47:06         sourabh tripathi


‘‘अंबालिका बस के चालक से हुई मारपीट और अपहरण का खुलासा ’’

‘‘सभी 07 आरोपी गिरफ्तार ’’

‘‘ अपहृत चालक रविन्द्र लकड़ा सुरक्षित ’’ 

" 02 जिलों के पुलिस टीम के संयुक्त प्रयासों से 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा "

      जशपुर-/ ------------

            मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है अंबिकापुर से जषपुर जाने वाली अम्बालिका बस सर्विस का चालक रविन्द्र लकड़ा पिता राजेश्वर लकड़ा उम्र 30वर्ष निवासी-खड़गांव थाना-सीतापुर जिला-सरगुजा उक्त बस चलाकर जशपुर जा रहा था, दिनांक 07-06-2021 के लगभग 04ः30बजे शाम को चालक रविन्द्र लकड़ा की पूर्व प्रेमिका का पति ललित टोप्पो निवासी-लैलूंगा तथा अन्य 06 आरोपियों ने एक स्कार्पियों वाहन से ग्राम-सरबकोम्बो थाना-बगीचा पहुंचे थे, सभी ने उक्त बस का पीछा कर उसे रोककर तथा चालक को बस से जबरन खींचकर निकाले और स्कार्पियों वाहन में बैठाकर भाग गये जिसकी सूचना बस के कंडेक्टर ने मोबाइल फोन से थाना बगीचा को दिया जिस पर थाना बगीचा पुलिस स्टाॅफ द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पता-तलाष करना शुरू कर दिये।

              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर एवं प्रभार बगीचा श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान पता चला कि आरोपीगणों ने चालक को स्कार्पियों वाहन से ग्राम-जुरूडांड़ महादेवडांड़ कांसाबेल होते हुए लैलूंगा के पास सिल्की नाला के पास आरोपी ललित टोप्पो के घर बंधक बनाकर रखे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर तथा थाना प्रभारी-बगीचा द्वारा थाना प्रभारी लैलूंगा जिला-रायगढ़ से संपर्क किया गया एवं घटना की उपलब्ध जानकारी से अवगत कराया गया। थाना प्रभारी-लैलूंगा एवं थाना प्रभारी-बगीचा द्वारा तत्परतापूर्वक मौके पर पहुंचकर आरोपीगणों - ललित टोप्पो, अजीत टोप्पो, थोमस पाल, जीवन टोप्पो, सूरज मिंज, बसंत तिर्की, सुकलाल भगत के कब्जे से अपहृत चालक रविन्द्र लकड़ा को बरामद करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपीगणों को थाना लैलूंगा के अपराध क्रमांक 161/2021 धारा 332, 353, 186, 147,149,भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रार्थी चालक रविन्द्र लकड़ा की रिपोर्ट पर थाना-बगीचा के अपराध क्रमांक 115/2021 धारा 341, 342, 365, 34 भादवि. के प्रकरण में न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत पृथक से कार्यवाही की जा रही है। बस चालक रविन्द्र लकड़ा की पहली पत्नी अपने निवास ग्राम-खड़गांव में रहती है, दूसरी प्रेमिका लॅैलंूगा में तथा तीसरी प्रेमिका अंबिकापुर में रहती है। चालक प्रेम प्रसंग तथा पालन-पोषण सही ढंग से नहीं करने के परिणामस्वरूप दूसरी प्रेमिका लैलूंगा निवासी के उक्त परिजन आरोपियों ने चालक का अपहरण कर बंधक बनाया एवं उसके साथ मारपीट की घटना कारित की गई।  

        उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं अपहृत चालक को सुरक्षित बरामद करने तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बगीचा उप निरीक्षक सकलूराम भगत, आरक्षक क्रमांक 685 मुकेष पाण्डेय, आरक्षक क्रमांक 461 सुधीर मिश्रा, नगर सैनिक क्रमांक 214 गजानंद गुप्ता तथा थाना प्रभारी लैलूंगा एल.पी.पटेल एवं स्टाॅफ जिला-रायगढ़ का सराहनीय योगदान रहा है।  

आरोपीगण:-

1.    ललित टोप्पो पिता रामलाल टोप्पो उम्र 30वर्ष

2.    अजीत टोप्पो पिता रामलाल टोप्पो उम्र 31वर्ष

3.    थोमस पाल पिता शौकीलाल उम्र 24वर्ष,

4.    जीवन टोप्पो पिता चैतराम उम्र 26वर्ष

5.    सूरज मिंज पिता अघनसाय मिंज उम्र 35वर्ष

6.    बसंत तिर्की पिता नेहरूलाल उम्र 28वर्ष

7.    सुखलाल भगत पिता नानदाऊ भगत 32वर्ष,     

सभी निवासी-भुइंयापानी सिरकीनाला थाना-लैलंूगा जिला-रायगढ़ (छ0ग0)





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...