जशपुरान्चल
Tuesday 23 April 2024 01:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पत्थलगांव नगर की सड़क से अम्बिकापुर रोड़ निवासी परेशान ,हो रहा बेहद घटिया कार्य ,नागरिकों ने मंगाई धूल उड़ाने मशीन ,


पत्थलगांव नगर की सड़क से अम्बिकापुर रोड़ निवासी परेशान ,हो रहा बेहद घटिया कार्य ,नागरिकों ने मंगाई धूल उड़ाने मशीन ,
पत्थलगांव नगर की सड़क से अम्बिकापुर रोड़ निवासी परेशान ,हो रहा बेहद घटिया कार्य ,नागरिकों ने मंगाई धूल उड़ाने मशीन ,
29-11-20 01:31:11         sourabh tripathi


एनएच सड़क को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने की प्रभारी मंत्री से मांग 

पत्थलगांव | शहर के बीच से होकर गुजरने वाले एनएच43 का लम्बे समय से बुरा हाल है जहां से उड़ती धूल ने वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के नागरिकों का जीना मुहाल करके रख दिया है आलम यह है कि प्रतिदिन की शुरुआत धूल खाकर होती है जो सिलसिला दिन भर जारी रहता है । जिसकी शिकायत कर नागरिक थक चुके हैं इसी तारतम्य में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के अल्प प्रवास पर अतुल त्रिपाठी एवं पार्षद सतीश अग्रवाल ने उनसे इस ओर तत्काल कदम उठाने की मांग की थी जिसके बाद हरकत में आते हुए एनएच विभाग ने वर्तमान में रात्रि के समय में फिर वही घटिया स्तर का कार्य करना शुरू कर दिया है बिना धूल उड़ाए विभाग पेंच रिपेयर कर रहा है जो घटिया कार्य का परिचायक है जिसके बाद आज सुबह यह देखते ही अतुल त्रिपाठी एवं पार्षद सतीश अग्रवाल ने मौके पर एनएच के उपयंत्री  श्री शेशर को कहकर धूल उड़ाने की मशीन मंगाई यहां तक कि नागरिक स्वयं मशीन से धूल उड़ाने के कार्य मे लग गए साथ ही डामर विहीन इस सड़क में सील कोट करने की मांग की जिसके बाद उपयंत्री ने सील कोट करने की बात कही है ।।

गौरतलब है कि शहर के अंदर सड़क की हालत बेहद ही खस्ता है जिससे नागरिक परेशान हैं और सुनने वाला कोई नही है धूल ने जीना मुहाल कर दिया है ।

नगर की एनएच सड़क को पीडब्ल्यूडी को करें हस्तांतरित 

अतुल त्रिपाठी एवं पार्षद सतीश अग्रवाल ने कहा कि नगर के बीच से होकर जाने वाले एनएच सड़क को एनएच विभाग से हटाकर पीडब्ल्यूडी विभाग को हस्तांतरित करना चाहिए जिसकी मांग उन्होंने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से भी की है गौरतलब है कि नगर के कदम घाट से होकर जशपुर रोड़ निकलने वाले बाईपास सड़क का निर्माण वर्षों से पेंडिंग है जबकि इस कार्य के लिए मुआवज़ा वितरण का कार्य भी लगभग हो चुका है बावजूद बाईपास निर्माण में कोई तेजी नही आई है जो विडंबना है 

अतुल त्रिपाठी ने कहा कि बाईपास के निर्माण से पहले ही यदि नगर की सड़क को शासन पीडब्ल्यूडी को दे देती है तो राज्य सरकार के माध्यम से शहर में गौरव पथ का निर्माण हो सकेगा जो पूर्व में एनएच विभाग द्वारा अनापत्ति नही दिए जाने के कारण लगभग 10 साल पहले ही राज्य शासन द्वारा स्वीकृत गौरव पथ की 1 करोड़ की राशि वापस हो चुकी है जिसके कारण यहां गौरव पथ निर्माण नही हो सका जो भारी विडम्बना है ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...