जशपुरान्चल
Tuesday 23 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

विजयादशमी पर प्लास्टिक रूपी बुराई को खत्म क़रने ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त ग्राम का संकल्प लिया गया


विजयादशमी पर प्लास्टिक रूपी बुराई को खत्म क़रने ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त ग्राम का संकल्प लिया गया
विजयादशमी पर प्लास्टिक रूपी बुराई को खत्म क़रने ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त ग्राम का संकल्प लिया गया
25-10-20 01:42:10         sourabh tripathi


जशपुर । जिला प्रशासन जशपुर  कलेक्टर महादेव कावरे के दिशा निर्देशन पर एव मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत के एस मण्डावी के मार्गदर्शन में   विजयादशमी के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छग्रहियो एव ग्राम पंचायत के सहयोग से  सिंगल यूज प्लास्टिक से रावण निर्माण किया गया सिंगल यूज प्लास्टिक रावण बनाने का उद्देश्य बुराइयों पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में है जिस तरह रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता है ठीक उसी प्रकार प्रकृति को सिंगल यूज प्लास्टिक एक बुराई के रूप में है जिससे जल संक्रमण वायु संक्रमण एवं भूमि संघ हो रही है ग्राम पंचायत गम्हरिया में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सिंगल उस प्लास्टिक के रावण का निर्माण किया गया स्वच्छग्रहीयो के द्वारा *बंद करो बंद करो सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो* 

 *बाजार जाना राशन दुकान कपड़े के थैले में ले सामान* के नारे लगाते हुए बाजार दुकानदारो गांव के लोगों से निवेदन किया गया कि आप सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग ना करें इसके साथ ही दुकानदारों को एवं ग्रामीणों को हाथ जोड़कर थैला प्रदान किया गया और आह्वान किया गया कि सिंगल उस प्लास्टिक का उपयोग ना करें 

जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि तरेत्रा युग  में रावण कलयुग में सिंगल यूज प्लास्टिक दोनों ही बुराई के प्रतीक है ।सिंगल यूज प्लास्टिक जो  कैंसर का बहुत बड़ा कारक है, गाय बकरी के द्वारा खाए जाने पर उनकी मौत का कारण, संक्रमण एव बीमारी का उदय का कारण, वायु प्रदूषण का कारक है, विषैले रसायन  उत्पन्न करता है, गंदगी व्याप्त होती हैं , भूमि बंजर बनाता है, इस तरह से  प्लास्टिक मानव जनजीवन ही नहीं संपूर्ण पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है इसके जलाने से बड़ी मात्रा में कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होती है यह जल्दी नष्ट नहीं होता और भूमि को बंजर बनाने इसकी अहम भूमिका है यदि देखा जाए तो आज मानव जीवन प्लास्टिक के कारण बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है इसका रिसाइकल महंगा एवं कठिनाइयों से युक्त है यदि हम इसी तरह से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते रहे एव  अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया सही तरीके से नहीं किये तो  आने वाले समय में दुष्परिणामों का सामना करना पड़ेगा आज  इसी विजयादशमी के पावन अवसर पर जो असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है ठीक उसी प्रकार यह प्लास्टिक रूपी बुराई को भी नष्ट करने के लिए हर व्यक्ति को राम बनने जरूरत है।

आज संकल्प ले कि हम स्वयं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे  ग्राम पंचायत गम्हरिया ,दुलदुला केराडीह एवं विमडा में भी इसी तरह रावण बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया , उक्त आयोजन में सरपंच बिलिम कुजूर,सचीव सुरेंद्र भगत जनपद सदस्य अमित महतो स्वच्छग्रही  सूरज समूह सरस्वती बड़ा,सुनीता एक्का ,सौदों बड़ा,गीता बाई, कोकी बाई जम्पति जी उपस्थित रही।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...