जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई और नीट में परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था होगी- कलेक्टर


राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई और नीट में परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था होगी- कलेक्टर
राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई और नीट में परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बस की व्यवस्था होगी- कलेक्टर
30-08-20 05:00:08         sourabh tripathi


# नोडल अधिकारी बनाए गए है सीईओ के.एस.मण्डावी, और प्राचार्य विनोद गुप्ता

# वाहन में यात्रा के लिए एडमिट कार्ड दिखाने पर मिलेगी अनुमति

जशपुरनगर 30 अगस्त 2020/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षा जैसे, आईआईटी, जेईई तथ नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए बस जिला प्रशासन के द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आधार पर बस मिनी बस और जीब की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीके.एस.मण्डावी और प्राचार्य विनोद गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री के एस मंडावी का 9425251900, प्राचार्य विनोद गुप्ता का मोबाइल नंबर 9406059900 है।़

उन्होंने समस्त प्राचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि जशपुर जिले के परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क बस सुविधा के बारे में सूचित करें। आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छात्राओं  के साथ उनके एक अभिभावक को आने जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि 9406059900 में दिए गए वाट्सअप नंबर पर विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड एवं पूर्ण जानकारी वाट्सअप पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आई.आई.टी, जेईई परीक्षा एक सितम्बर को आयोजित की जा रही है इसके लिए परीक्षार्थियों के लिए बसे 31 अगस्त से विद्यार्थियों के लिए बसें रवाना होगी। प्रदेश में 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली 3 बजे से 06 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बसों में सोशल डिस्टेश का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है परीक्षार्थी अपने परीक्षा में प्रवेश पत्र दिखाना है ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...