जशपुरान्चल
Wednesday 24 April 2024 04:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

दो लाख रुपये मूल्य का बीस किलो गांजा एवं टाटा इंडिगो कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, चालक फरार


दो लाख रुपये मूल्य का बीस किलो गांजा एवं टाटा इंडिगो कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, चालक फरार
दो लाख रुपये मूल्य का बीस किलो गांजा एवं टाटा इंडिगो कार सहित दो आरोपी गिरफ्तार, चालक फरार
22-08-20 07:01:08         sourabh tripathi


» तपकरा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गांजा तस्करो को।

तपकरा। तपकरा थाना पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा तरफ से एक सफेद टाटा इंडिगो कार क्रमांक यू पी 70 बी एच 7071 से तीन व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे है। इस सूचना पर तपकरा थाना प्रभारी बी ए शर्मा द्वारा अपने स्टाफ के साथ फरसाबहार तिराहा तपकरा में नाकाबंदी का लिया और उक्त कार के आने पर उसे रोकने से कार का चालक तेज गति से भागने लगा जिसका पीछा करते हुए फरसाबहार रोड़ में उसे रोका गया जंहा कार का चालक जंगल की ओर भागने में सफल रहा। किन्तु कार में सवार दो व्यक्ति सुरेश चंद्र जायसवाल पिता स्व. शंकरलाल जायसवाल उम्र 45 वर्ष तथा मुन्नालाल पाल पिता कल्लू राम पाल उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी ग्राम रैपुरा थाना करछना जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेश को पकड़ लिया गया एवं वाहन की तलाशी लेने पर पाया गया कि आरोपियों द्वारा वाहन की डिक्की के पास मोडिफाइड कर अलग से एक चेंबर बनाकर उसके भीतर अलग अलग चार पैकेट में जिसके प्रत्येक पैकेट में पैकेट सहित 5 - 5 किलो गांजा कुल 20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये एवं परिवहन वाहन की कीमत लगभग चार लाख रुपये को जप्त किया गया। तथा धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में तपकरा थाना प्रभारी बी एन शर्मा के साथ चौकी प्रभारी करडेगा जयनंदन मार्बल, आरक्षक दिनेश्वर यादव, नीरज तिर्की, राजकुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...