जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 08:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

क्या भीमराव और उनके भाई रोक पाएंगे मंजुला की शादी?


क्या भीमराव और उनके भाई रोक पाएंगे मंजुला की शादी?
क्या भीमराव और उनके भाई रोक पाएंगे मंजुला की शादी?
19-07-20 10:24:07         sourabh tripathi


एण्डटीवी के लोकप्रिय शो ‘एक महानायक डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर‘ में एक बड़ा ड्रामा होने वाला है, जिसमें बीमार भीमाबाई अपनी बेटी मंजुला की शादी देखना चाहती हैं, जबकि मंजुला आगे पढ़ना चाहती है और शादी नहीं करना चाहती। चीजें नियंत्रण के बाहर हो जाती हैं, जब अपनी बहन की शादी का विरोध कर रहे भीमराव घर छोड़ देते हैं और कहीं नहीं मिलते हैं। भीमराव के बड़े भाई बाला (सऊद मंसूरी) खोए हुए भीमराव को ढूंढने निकलते हैं और मामले को अपने हाथ में लेने का फैसला करते हैं।

भीमराव की बहन मंजुला (वंशिका यादव) की शादी भास्कर (आदित्य कोनार) से होनी है, जो दूसरों की बात को सुनने वाला और एक समझदार लड़का है, लेकिन अपने लालची पिता के सामने मजबूर है। हालांकि भीमराव अपनी बहन मंजुला के समर्थन में इस शादी के खिलाफ खड़े हो जाते हैं। दोनों ओर से शादी की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं और आगे क्या होगा, यह जानने के लिये आपको इंतजार करना पड़ेगा।

इस टैªक के बारे में भीमाबाई की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘आगामी एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है, जिसमें भीमराव अपनी बहन के समर्थन में खड़े हैं, जो अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती हैं और शादी नहीं करना चाहती। इसलिये वे घर भी छोड़ देते हैं। लेकिन बीमार भीमाबाई केवल मंजुला की शादी देखना चाहती हैं। उनकी इच्छा के सामने परिवार के बड़ों ने भी घुटने टेक दिये हैं। दूसरी ओर भीमराव शादी के बजाए पढ़ाई को चुनने के अपनी बहन के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। वह उसकी शादी के खिलाफ खड़े होते हैं और शादी में शामिल नहीं होना चाहते, चाहे यह उनकी माँ की इच्छा को पूरा करने के लिए ही क्यों न हो रही हो।’’

ऐसी स्थिति में क्या भीमराव और उनके भाई मिलकर मंजुला की शादी रोक पाएंगे?

और अधिक जानने के लिये, देखते रहिये ‘एक महानायक डाॅ. बी. आर. आम्बेडकर,‘
हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः30 बजे, केवल एण्डटीवी पर!





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...