जशपुरान्चल
Thursday 28 March 2024 03:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

प्रभारी मंत्री श्री भगत ने बगीचा विकासखंड के 4 किसानों को निःशुल्क मिनी राईस मिल का वितरण किया


प्रभारी मंत्री श्री भगत ने बगीचा विकासखंड के 4 किसानों को निःशुल्क मिनी राईस मिल का वितरण किया
प्रभारी मंत्री श्री भगत ने बगीचा विकासखंड के 4 किसानों को निःशुल्क मिनी राईस मिल का वितरण किया
25-06-20 06:42:06         sourabh tripathi


» किसान सुमति पैंकरा, सोहनराम नंधिया एवं रामसुंदर ने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

जशपुरनगर 25 जून 2020/जिले के किसानो को सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से जिला खनिज न्यास निधि संस्थान अंतर्गत मिनी राईस मिल हेतु राशि स्वीकृत कर किसानो ंको निःशुल्क राईस मिल का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बगीचा विकासखंड में प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने बगीचा के चार किसानों को मिनी राईस मिल वितरित की। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत, श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, सीईओ जिला पंचायत श्री के एस मंडावी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
डीएमएफ मद से स्वीकृत राईस मिल का वितरण श्री प्रभारी मंत्री श्री भगत के द्वारा ग्राम फुलझर के किसान श्री सोहनराम, ग्राम चम्पा के कृषक श्री नंधिया, ग्राम रौनी के कृषक श्री रामसुदर एवं ग्राम खखरा के कृषक श्रीमती सुमति पैंकरा को मिनी राईस मिल का वितरण किया गया। कृषक श्रीमती सुमति ने बताया कि मिनी राईस मिल प्राप्त हो जाने से उन्हें अपने गांव से दूर धान कुटावाने नहीं जाना पड़ेगा। जिससे समय और राशि दोनो की बचत होगी। सभी किसानों ने राईस मिल, मिल जाने पर प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...