जशपुरान्चल
Friday 19 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

हर्षद अरोड़ा उर्फ आलोक घर पर रहकर ले रहे हैं नये अनुभव का मज़ा


हर्षद अरोड़ा उर्फ आलोक घर पर रहकर ले रहे हैं नये अनुभव का मज़ा
हर्षद अरोड़ा उर्फ आलोक घर पर रहकर ले रहे हैं नये अनुभव का मज़ा
03-06-20 03:44:06         sourabh tripathi


टेलीविजन कलाकार शो को आगे बढ़ाते रहने के लिये अपनी व्‍यस्‍तताओं के साथ हमेशा ही अपने फैन्‍स का मनोरंजन करते नज़र आते हैं। पिछले दो महीने से घर पर रहें और सुरक्षित रहें के मंत्र का पालन करते हुए, कलाकार घर पर अपने समय का बेहतर सदुपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, सोनी सब के ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ के बेहद काबिल एक्‍टर हर्षद अरोड़ा। वह अपनी पाककला को निखार रहे हैं और अपनी पालतू बिल्‍ली के साथ वक्‍त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने इस बिल्‍ली की जान बचायी थी। घर पर रहने और बिल्‍ली की जान बचाने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, ‘’ इस दौरान मेरे साथ सबसे अच्‍छी चीज ये हुई कि मैंने एक बिल्‍ली की जान बचायी और उसे एडॉप्‍ट कर लिया। जब वह मुझे मिली थी तो बहुत ही बुरी हालत में थी, लेकिन उसे घर लाने और उसकी देखभाल करने का अनुभव बहुत ही अच्‍छा था। मैं उसके साथ खेलने में काफी व्‍यस्‍त रहता हूं। पहले मैं नियमित रूप से उसे डॉक्‍टर के पास लेकर जा रहा था ताकि वह जल्‍दी ठीक हो जाये।‘’

अपनी पाक कला के बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, ‘’ऐसे समय में मैंने सीखा कि वो सारी चीजें कर डालो, जो इससे पहले कभी नहीं की। जैसे घर की साफ-सफाई, बरतन धोना और कुकिंग में हाथ आजमाने जैसी चीजें। अब मैं खुद को एक नौसिखिया कुक कह सकता हूं और घर की साफ-सफाई में उस्‍ताद। मुझे लगता है कि मैंने भिंडी

बनाने की रेसिपी काफी अच्‍छी तरह सीख ली है।‘’

घर पर फिटनेस रूटीन किस तरह का है इस बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, ‘’’मैं बेसिक स्‍ट्रेचिंग, सूर्य नमस्‍कार और पुशअप से अपना दिन शुरू करता हूं। इसके बाद शाम को सारी सावधानियों का ख्‍याल रखते हुए दौड़ने जाता हूं। ये सारी एक्टिविटीज मुझे फुर्तीला और हेल्‍दी रखने में मदद कर रही हैं।‘’

शूटिंग लाइफ की याद सताने के बारे में हर्षद कहते हैं, ‘’शुरू-शुरू में तो मुझे शूटिंग से ब्रेक‍ मिलने पर काफी राहत महसूस हुई, लेकिन अब मुझे कैमरे के सामने ना जा पाना बहुत खल रहा है। भले ही सेट पर काफी कुछ बदल जायेगा और सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखना पड़ेगा। यह पहले जैसा नहीं रह जायेगा, लेकिन फिर भी मुझे इस नये नॉर्मल के साथ शूटिंग पर जाने का बेसब्री से इंतजार है।‘’

देखिये, हर्षद अरोड़ा को डैशिंग आलोक के रूप में, ‘तेरा क्‍या होगा आलिया’ में केवल सोनी सब पर





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...