जशपुरान्चल
Wednesday 24 April 2024 11:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

संकल्प में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित


संकल्प में कक्षा 9 वीं में  प्रवेश हेतु चयन परीक्षा  आगामी आदेश तक स्थगित
संकल्प में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित
28-03-20 05:28:03         sourabh tripathi


जशपुरनगर, । जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान में कक्षा 9 वीं की 30 सीटों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 4 अप्रेल को

 आयोजित थी  किन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर अब ये परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है । पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई  थी किन्तु अब आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

        इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र में संकल्प शिक्षण संस्थान में  कक्षा 9 वीं में  15 छात्र एवं 15 छात्राओं को प्रवेश देने हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च एवं प्रवेश परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित किया जाना तय किया गया था  किन्तु देश मे  फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए  4 अप्रैल को आयोजित  होने वाली  प्रवेश परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है।  प्रवेश के  लिए आवेदन भरने  की अंतिम तिथि औऱ  प्रवेश परीक्षा की सूचना बाद में दी जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि जिन बच्चों ने आवेदन भरकर विकासखंड कार्यालय या संकल्प शिक्षण संस्थान में आवेदन जमा कर  दिया है उन्हें दुबारा  आवेदन भरने की जरूरत नही होगी। संकल्प में  कक्षा 9 वी में  प्रवेश हेतु आवेदन जमा कर चुके  सभी  आवेदको को  आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर चयन परीक्षा की तिथि की सूचना  दी जाएगी उनका परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र में आबंटित ही रहेगा। बाकी लोगो को  आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...