जशपुरान्चल
Saturday 20 April 2024 06:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

बाहरी राज्यो से आने वाले लोगो मे कोरोना का भय , स्वयं हॉस्पिटल पहुच करा रहे आपना जांच


बाहरी राज्यो से आने वाले लोगो मे कोरोना का भय , स्वयं हॉस्पिटल पहुच करा रहे आपना जांच
बाहरी राज्यो से आने वाले लोगो मे कोरोना का भय , स्वयं हॉस्पिटल पहुच करा रहे आपना जांच
24-03-20 10:45:03         sourabh tripathi


गोवा कर्नाटक गुजरात से आने वाले 9 लोगो ने कराया आज अपना चेकप

पत्थलगांव--जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड एवं आस पास के ग्रामीण जन जो लोग रोजगार के सिलसिले में बड़े नगरों जैसे गोआ , कर्नाटक, तमिलनाडु, बाम्बे, आंध्रप्रदेश गुजरात जैसे प्रान्तों में गए हुए थे । वहीं अब कोरोना जैसी गंभीर महामारी के चपेट में आने से बचने अपने गृहग्राम वापस आने लगे हैं वे लोग जो समझदार हैं या गांव वालों की समझाईस पर चिकित्सालय पहुच रहे है जिनका स्वास्थ्य परीक्षण पत्थलगांव स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ मिंज की निगरानी में किया जा रहा है । स्वास्थय विभाग ग्रामीणों की विवरण जुटा उन्हें कड़ी निगरानी में रखा जाएगा जिससे किसी भी परेशानी होने पर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा । स्वास्थ्य विभाग पत्थलगांव ने जहा दो से तीन दिन पुर्व बाहरी राज्यो से आने वाले लोगों का परीक्षण कर उन्हें अपने घर में रहने बाहर नही निकलने का सलाह देकर उन्हें घर भेजा है इसी प्रक्रिया में आज चिकित्सालय में बी एम ओ डॉ मिंज के निगरानी में बाहरी राज्यो से आने वाले व्यक्तियों मे रामप्रसाद व गोमती निवासी घरजियबथान, देवदास कुजूर व अलेक्जेंडर-कुनकुरी,उज्ज्वल कुमार, अजीत कुमार, अजय मिंज ग्राम हल्दी सांड बनेया सरगुजा, इलियास एक्का ग्राम तुरवाआमा जो सभी गोवा राज्य से अपने घर लौटे हैं।इनके अलावा अजय लकड़ा निवासी कुमेकेला कर्नाटक राज्य से, मोहन निवासी राजपुर गुजरात प्रान्त से अपने गृह ग्राम लौटे हैं जिनका पत्थलगांव चिकित्सालय में परीक्षण किया जा रहा है कि इनके अंदर कोरोना वारस का अंश तो नही है . ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...