जशपुरान्चल
Friday 19 April 2024 07:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाज़ी, प्रभारी शेखर त्रिपाठी ने मनवाया लोहा


अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाज़ी, प्रभारी शेखर त्रिपाठी ने मनवाया लोहा
अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाज़ी, प्रभारी शेखर त्रिपाठी ने मनवाया लोहा
04-02-20 10:51:02         sourabh tripathi


पत्थलगांव ।पहले-दूसरे चरण के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की लीड के बाद अंतिम चरण मे पत्थलगांव क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित तीनों प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है  वहीं दोनों चरणो में कांग्रेस बुरी तरह पीटने के बाद अंतिम चरण में  प्रदेश सचिव शेखर त्रिपाठी को पार्टी ने प्रभारी नियुक्त किया था जिन्होंने दायित्व पूरा करते हुए अपना लोहा मनवाया है जिनकी कुशल प्रणाली से इस जीत ने पार्टी में उनका ओहदा उंचा कर दिया है और बदले में जनता ने उन्हें जीत का उपहार दिया है  वहीं जीत का श्रेय उन्होंने कैबिनेट मंत्री रामपुकार सिंह को दिया है उन्होंने बताया कि असल जमीनी कार्यकर्ता की मेहनत से ही चुनाव जीता जाता है जो सामने है जहां भाजपा युद्धवीर जूदेव के नाम से चुनाव लड़ रही थी और अपना दम भर रही थी वहां कांग्रेस समर्थित ने भाजपा को तीनो क्षेत्रों में पटखनी दे दी है ।

परिणाम की बात करें तो पत्थलगांव क्षेत्र 10 से जहां कांग्रेस समर्थित बुधयारीन सोनी ने भाजपा के दीपक चौहान को लगभग 7 हजार मतों से मात दी है तो वहीं 11 से आरती सिंह ने भाजपा शकुंतला पैंकरा को लगभग 10 हजार मतों से तो क्षेत्र 12 में कांग्रेस समर्थित रत्ना पैंकरा ने अपना दम दिखाते हुए भाजपा की पदमिनी परहा को करीब 3000 वोटों से शिकस्त दे दी है  जिला पंचायत सदस्य के लिए कल हुए मतदान के बाद देर रात्रि तक अपने उम्मीदवारों के मत की जानकारी लेने कार्यकर्ता रात भर डटे रहे हालांकि कल शाम को ही पत्थलगांव क्षेत्र के  क्र 10,11,12 में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपनी बढ़त बना ली थी सिर्फ पूरे पोलिंग बूथों के मुख्य आंकड़े आने बचे थे जिसके बाद से क्षेत्र में तीनों जिला पंचायत सदस्य में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी जीत का कड़ा लोहा मनवाया है जिनके ऊपर जनता ने भी खूब आशीर्वाद दिया और तीनों सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी जिससे साबित हो गया कि पत्थलगांव कांग्रेस ने तीनों सीट में ताकत दिखाकर एकजुटता का परिचय दिया है जिससे वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह के क्षेत्र में एक भी सीट भाजपा के झोली में नही गई विधायक स्वयं भी चुनाव की मॉनिटरिंग में लगातार जुटे थे और कार्यकर्ताओं को जी जान से काम मे लगा दिया था ।

प्रभारी शेखर त्रिपाठी का बड़ा कद-- इस चुनाव के दो चरणों मे कांग्रेस के बुरी तरह पीटने के बाद पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव शेख़र त्रिपाठी को पार्टी ने प्रभारी बनाकर अहम जिम्मेदारी दी थी जिसके बाद श्री त्रिपाठी क्षेत्र में एड़ी चोटी का दम लगाकर बैठे थे जिन्होंने एक सक्रिय टीम बनाकर जिसमें खासकर क्षेत्र क्रमांक 10 जिसमे 5 प्रत्याशी मैदान में थे 32 गांव वाले इस क्षेत्र में जहां सबसे कड़ा मुकाबला था जगह पैलेस समर्थक उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही थी उस इलाके में प्रदेश सचिव शेखर त्रिपाठी ने रणनीति पूर्वक बुधयारीन सोनी के पक्ष में अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात एक कर जशपुर पैलेस से जुड़े उम्मीदवार दीपक चौहान को पटखनी देकर अपना क्षेत्र में दबदबा बरकरार रखा है गौरतलब है कि इस सीट में इस बार बेहद ही कड़ा मुकाबला था वहीं इसके अलावे कुशल नीति द्वारा क्षेत्र क्र 11 से एवं 12 से भी चुनाव में जीत मिली है इस जीत का श्रेय उन्होंने कैबिनेट मंत्री रामपुकार सिंह को दिया है ।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...