जशपुरान्चल
Tuesday 16 April 2024 10:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

ग्राम जाड़ाकोना में डेम व नहर निर्माण की सौगात देने विधायक भगत ने पहल की


ग्राम जाड़ाकोना में डेम व नहर निर्माण की सौगात देने विधायक भगत ने पहल की
ग्राम जाड़ाकोना में डेम व नहर निर्माण की सौगात देने विधायक भगत ने पहल की
14-01-20 07:28:01         sourabh tripathi


»एक ऐसा विधायक जो ग्रामीणों की समस्या जान पैदल नदी मार्ग होते हुवे पहुंचा खेत,पानी की किल्लत दूर करने डेम व नहर निर्माण का किया विधायक ने घोषणा

बगीचा-विधायक विनय भगत की पहल से ग्रामीणों को जल्द ही पानी की गंभीर समस्या का निदान मिल पायेगा,उक्त समस्या के निदान के लिए स्वयं विधायक विनय भगत ने कमर कसते हुवे डेम व नहर का निर्माण जल्द ही कराये जाने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो की ग्राम बगीचा विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहोरा में किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है,जिस कारण यहाँ के किसान ठीक से खेती नहीं कर पाते हैं।इस समस्या की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा विधायक विनय भगत को दिया गया,जिसके बाद उक्त समस्या के निरीक्षण के लिए विधायक विनय भगत स्वयं ही पैदल नदी मार्ग से होते हुवे किसानों के खेतों तक ग्रामीण संग पहुंचे और सविस्तार समस्या को सुना,ग्रामीणों के साथ काफी विचार विमर्श व तकनीकी जानकारी लेने के बाद विधायक ने पहल करते हुवे ग्राम जाडाकोना में डेम व नहर निर्माण  का सौगात ग्रामीणों को देने का ऐलान कर दिया।जिसके बाद ग्रामीणों के चेहरे ख़ुशी से झूम उठा और किसानों में एक नई आस जग गयी है।

विधायक विनय भगत ने किसानों व ग्रामीणों से चर्चा करते हुवे कहा कि जशपुर किसानों का गढ़ है यहां अधिक मात्रा में किसान भाई हैं जिनका मुख्य व्यवसाय खेती है,यहाँ के अधिकांश किसान आज भी सिर्फ खेती पर ही निर्भर रहते हैं इसी को देखते हुए मै जगह का निरीक्षण करने पहुंचा और यहां डेम व नहर का निर्माण किया जायेगा। जिससे छोटे से छोटे  व बड़े किसानों को भी लाभ मिलेगा, फलस्वरूप किसान यहाँ 12 महीने खेती कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार शुरू से ही किसान हितैषी सरकार है जो 1 साल के अंदर सिर्फ किसानों के हित में बड़ा बड़ा कार्य कर रही है और आगे भी करते रहेंगे।





ताजा ख़बरें









जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...