जशपुरान्चल
Friday 26 April 2024 02:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

जशपुर ओपन शतरंज प्रतियोगिता 6 दिसंबर से 150 से ज्यादा खिलाडी भाग लेगें


जशपुर ओपन शतरंज प्रतियोगिता 6 दिसंबर से  150 से ज्यादा खिलाडी भाग लेगें
जशपुर ओपन शतरंज प्रतियोगिता 6 दिसंबर से 150 से ज्यादा खिलाडी भाग लेगें
04-12-19 04:57:12         sourabh tripathi


Qजशपुर नगर | जशपुर में पहली बार आयोजित शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। जिला कलेक्टर  निलेश महादेव क्षीरसागर की पहल पर युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत् यहाँ जशपुर ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें  कई दिग्गज खिलाडी भाग ले रहे हैें। यह चैम्पियनशिप शतरंज के नये FIDE'S नियम से स्वीस सिस्टम से  कुल 08 राउण्ड खेली जायेगी।

      यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक होगी। प्रतियोगिता का आयोजन नगर के कम्यूनिटी हाल, बालाजी मंदिर के पास पुरानी टोली में किया जायेगा। जशपुर जिले से बाहर के खिलाडियों के लिए प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु 500 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है जो आॅनलाईन जमा करना होगा। जशपुर जिले के खिलाडियों के लिए प्रतियोगिता में इंट्री निःशुल्क रखी गई है परन्तु उन्हें प्रतियोगिता के समय जशपुर जिले का निवासी होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 05 दिसंबर संध्या 4 बजे तक कर दी  गई है।  प्रतियोगिता हेतु विभिन्न वर्ग में 28 पुरस्कार, कुल 2 लाख 28 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्राफी रखी गई है। ओपन पुरूष वर्ग में 10 , ओपन महिला वर्ग में 08 एवं जशपुर के खिलाडियों हेतु 10 पुरस्कार है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आवास हेतु रियायती दर पर होटल उपलब्ध कराया जा रहा है । भोजन एवं चाय नाशता की व्यवस्था भी रियायती दर में प्रतियोगिता स्थल में उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी व्हाट्सअप नं. 9406059900, 9425251225, 7587460009, 9407703700 पर मैसेज कर सकते है। तथा जिले के बाहर के खिलाडी इंट्री शुल्क बैंक खाते में जमा कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर उपरोक्त नंबर में व्हाट्सअप कर सकते हैं। प्रतियोगिता केसफल  आयोजन हेतु 4 अनुभवी शतरंज आर्बिटर  विशेश रूप से रायपुर से आ रहें है । जिनके द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जायेगी।

जशपुर नगर l जशपुर में पहली बार आयोजित शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। जिला कलेक्टर  निलेश महादेव क्षीरसागर की पहल पर युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत् यहाँ जशपुर ओपन शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक किया जा रहा है। जिसमें  कई दिग्गज खिलाडी भाग ले रहे हैें। यह चैम्पियनशिप शतरंज के नये FIDE'S नियम से स्वीस सिस्टम से  कुल 08 राउण्ड खेली जायेगी।

      यह प्रतियोगिता ओपन वर्ग में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक होगी। प्रतियोगिता का आयोजन नगर के कम्यूनिटी हाल, बालाजी मंदिर के पास पुरानी टोली में किया जायेगा। जशपुर जिले से बाहर के खिलाडियों के लिए प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु 500 रुपये प्रवेश शुल्क रखा गया है जो आॅनलाईन जमा करना होगा। जशपुर जिले के खिलाडियों के लिए प्रतियोगिता में इंट्री निःशुल्क रखी गई है परन्तु उन्हें प्रतियोगिता के समय जशपुर जिले का निवासी होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 05 दिसंबर संध्या 4 बजे तक कर दी  गई है।  प्रतियोगिता हेतु विभिन्न वर्ग में 28 पुरस्कार, कुल 2 लाख 28 हजार के नगद पुरस्कार एवं ट्राफी रखी गई है। ओपन पुरूष वर्ग में 10 , ओपन महिला वर्ग में 08 एवं जशपुर के खिलाडियों हेतु 10 पुरस्कार है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आवास हेतु रियायती दर पर होटल उपलब्ध कराया जा रहा है । भोजन एवं चाय नाशता की व्यवस्था भी रियायती दर में प्रतियोगिता स्थल में उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी व्हाट्सअप नं. 9406059900, 9425251225, 7587460009, 9407703700 पर मैसेज कर सकते है। तथा जिले के बाहर के खिलाडी इंट्री शुल्क बैंक खाते में जमा कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर उपरोक्त नंबर में व्हाट्सअप कर सकते हैं। प्रतियोगिता केसफल  आयोजन हेतु 4 अनुभवी शतरंज आर्बिटर  विशेश रूप से रायपुर से आ रहें है । जिनके द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जायेगी।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...