जशपुरान्चल
Thursday 25 April 2024 12:04 PM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने सातवें वेतनमान में विकल्प लेने राज्य शासन से की मांग


प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने सातवें वेतनमान में विकल्प लेने राज्य शासन से की मांग
प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने सातवें वेतनमान में विकल्प लेने राज्य शासन से की मांग
15-09-19 01:59:09         sourabh tripathi


जशपुर नगर l छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी जशपुर जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं जिला महामंत्री संजीव शर्मा ने तृतीय समयमान वेतनमान में वेतन निर्धारण के पश्चात 1 जनवरी 16 से लागू हुए सातवें वेतनमान में  विकल्प लेने का प्रावधान करने का माँग राज्य शासन से किया है।

    उन्होंने बताया कि पिछले सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के सिविल सेवा के सदस्यों को तृतीय समयमान वेतन स्वीकृत करने का आदेश 8/8/2018 को जारी किया था।जोकि 1/1/2016 अथवा इसके बाद के स्थिति से 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रभावशील किया था।उन्होंने आगे बताया कि 19 मई 2017 को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवें वेतनमान) का अधिसूचना जारी हुआ था,जोकि1/1/2016से प्रभावशील है।उनका कहना है कि सातवें वेतनमान के विकल्प लेने के प्रपत्र में यदि तृतीय समयमान वेतन स्वीकृति तिथि से लेने का विकल्प का अवसर मिलता है,तो वेतन निर्धारण में आर्थिक लाभ मिल सकता है।उन्होंने बताया कि तृतीय समयमान वेतनमान को 1/1/2016 से लागू करने पिछले सरकार के आदेश से कर्मचारी- अधिकारियों के वेतन में मामूली वृद्धि हुआ है।उनका कहना है कि पिछले सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से तृतीय समयमान वेतन का देय तिथि 1/1/2016 किया था।यदि छटवें वेतनमान के स्थिति में इसे लागू किया जाता तो पे-बैंड में वेतन का 3 % ग्रेड-पे के साथ जुड़कर 2.57 के गुणा के बाद प्राप्त वेतन को अनुसूची-एक में विनिर्दिष्ट वेतन मैट्रिक्स के प्रयोज्य लेवल में अधिक लाभदायक कोष्टिका में निर्धारित होता।

     उन्होंने वर्तमान सरकार से पिछले सरकार के कर्मचारी विरोधी निर्णय को सुधारने का माँग किया है कि तृतीय समयमान वेतनमान में वेतन निर्धारण के बाद,सातवे वेतनमान में वेतन निर्धारण का विकल्प लेने का प्रावधान करने राज्य शासन कर्मचारी हित में आदेश जारी करे।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...