स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के परेड की अंतिम रिहर्सल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण दिया अंतिम रूप
» जवानों के साथ कदम से कदम मिलाते छात्र-छात्राओं ने किया आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन
»देशभक्ति और लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
जांजगीर चांपा 13 अगस्त 2019/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर्षोउल्लास के साथ गरिमा और ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई है। जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आज कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक़ और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने निरीक्षण किया और उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया।
कलेक्टर श्री पाठक और पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के रिहर्सल परेड की सलामी ली और की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर नगर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मन की वास को सार्थकता प्रदान करते हुये श्वेत परिधानों में अनुशासित रूप से सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसी तरह पुलिस व नगर सेना के जवानों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह से आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहरिया, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी, ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंक रोड जांजगीर, गुरूकूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हरदी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदा के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 1 जांजगीर में 15 अगस्त को सवेरे 9 बजे प्रारंभ होगा। जहां छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी एस सिंह देव मुख्य अतिथि की असांदी से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में जिला पुलिस सशस्त्र बल, जिला महिला पुलिस सशस्त्र बल, नगर सेना, सहित नगर के विभिन्न स्कूलों के एन.सी.सी., स्काउट और गाइड के प्लाटून शामिल होंगे। परेड के बाद शहर के स्कूलों के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति और लोकगीतों में रंगे सामूहिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दी जायेंगी।
कलेक्टर श्री पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रस्तुत होने वाले सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया और उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जांजगीर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के एस पैंकरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे।
ताजा ख़बरें
*ब्रेकिंग जशपुर:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर खाकर, प्राचार्य को न हटाने अपनी मांग पर डटे बच्चे,
# नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद भी जिद पर...
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा आवागमन की बेहतर सुविधा
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश...
पुनर्मूल्यांकन के बाद संकल्प के 2 और विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में*
*संकल्प की पहाड़ी कोरवा छात्रा अगोसमा ने 93.33 प्रतिशत प्राप्त...
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं कमिश्नर सरगुजा संभाग के मुख्य आतिथ्य मे नवीन कानूनों के क्रियान्वयन से पूर्व पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम मे कार्यशाला का क
🔷 *नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे...
राजीब जाना को भूगोल विषय में मिली पी-एच.डी. की उपाधि :
पत्थलगांव--/धान की कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य...
रेडी टू ईट का कार्य महिला स्व सहायता समूहों को सौंपना सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय- कृष्ण कुमार राय
जशपुर। भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ...
श्रीमद् शिवमहापुराण कथा आयोजन अपने चरमोत्कर्ष पर,, हजारों लोग बन रहे हैं पुण्य के भागीदार
बगीचा --/छत्तीसगढ़ प्रदेश के नामचीन हस्तियों की नगरी जिला जशपुर...