जशपुरान्चल
Friday 29 March 2024 03:03 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

पहुंचे थे विधायक जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करने...मरीजो की समस्या सुन दे दिया अपना नम्बर कहा..


पहुंचे थे विधायक  जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करने...मरीजो की समस्या सुन दे दिया अपना नम्बर कहा..
पहुंचे थे विधायक जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करने...मरीजो की समस्या सुन दे दिया अपना नम्बर कहा..
03-08-19 01:03:08         sourabh tripathi


» विधायक ने कहा चाची कोनो भी दिक्कत होई तो ये नम्बर में फोन करबे

जशपुरनगर | (जशपुरांचल न्यूज) जशपुर के यशस्वी विधायक विनय भगत जिला हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अचानक उतरे फिर सीधे मरीजों के हॉल में पहुंचे इस बीच कई मरीजों के साथ उन्होंने मुलाकात भी की और कई मरीजों के द्वारा विधायक को समस्या भी प्राप्त हुई इस बीच विधायक ने जिला चिकित्सा अधिकारियों को से कहा यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था सर्वश्रेस्ट होनी चाहिए कभी भी कोई शिकायत का मौका गरीब जनता के द्वारा मेरे कानों तक न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें मरीजों को समय पर खाना पानी दवाई सभी चीजों की ध्यान रखें ऐसा न हो की ये तो गरीब जनता हैं इनका ख्याल न रखें ऐसा कभी नही होना चाहिए, विधायक ने आवश्यक कार्यवाही के लिए डॉक्टरों को उचित सलाह दी। इस बीच विधायक विनय भगत ने मरीजों से रूबरू हुए और अपना मोबाइल नम्बर भी उन्होंने दिया और कहा जिला हॉस्पिटल में कही भी असुविधा महसूस हुई अच्छी इलाज नही होती है या कोई भी समस्या हो तो मेरे नम्बर में आप रात के 12 बजे भी कॉल कर सकते हैं मै आपकी सेवा में हाजिर हो जाऊंगा श्री भगत ने ये भी कहा कि जिला हॉस्पिटल की कुछ सामाग्री की कमी है यह जानकारी प्राप्त हुई है इसके लिए प्रभारी मंत्री के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री जी को भी अवगत करा दिया गया है बहुत जल्द सभी प्रकार की इलाज जशपुर में सम्भव हो जायेगा उन्होंने कहा जशपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हम मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री जी से बात किये हैं बहुत जल्द यहां बेहतर इलाज करा सकेंगे लोग इस अवसर पर जनपत सदस्य एवं जिला महामंत्री संजीव भगत, ब्लाक अध्यक्ष योगेश सिंह, महामंत्री अमन सिंह, युवा सन्नी गुप्ता उपस्थित थे।





ताजा ख़बरें







जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...