जशपुरान्चल
Wednesday 24 April 2024 09:04 AM


Breaking News
गौ मांस तस्कर के शातिर व अन्तिम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार    |    बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने बिजली कार्यालय का किया घेराव    |    मुंबई के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ एक चार्टर्ड प्लेन, 5 लोगों की मौत    |    कोतबा पुलिस चौकी ने गांजा तत्स्करी कर ओडिसा ले जा रहे कार को पकड़ा ।    |    BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन का दुखद निधन    |    देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन    |    ब्रेकिंग : भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुस जैश के आतंकी कैंपों को किया ध्वस्त: सूत्र    |    देश सहित राज्य के सभी जिला व क्षेत्रीय अस्पताल अलर्ट पर हैं ,पर इस पंचायत की स्वास्थ्य व्यवस्था की कोई सूद लेने वाला नहीं लटक रहा टाला    |   

नीट की परीक्षा में संकल्प से 20 विद्यार्थी सफल


नीट की परीक्षा में संकल्प से 20 विद्यार्थी सफल
नीट की परीक्षा में संकल्प से 20 विद्यार्थी सफल
06-06-19 03:01:06         sourabh tripathi



# कलेक्टर क्षीरसागर ने दी बधाई

जशपुरनगर | छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा, जे.ई.ई. मेन्स, सी.जी.पी.ई.टी. की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधी मद से जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट 2019 की परीक्षा में 26 में से 20 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है । 

    जिला कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने नीट परीक्षा 2019 में सफल विद्यार्थियों को सफलता पर शुभकामनाएं दी । कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने कहा कि पूरी लगन एवं मेहनत कर अध्ययन कर अधिक से अधिक संख्या में जिले के बच्चे चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करें । उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह जिले की एक बड़ी उपलब्धि है । संकल्प के प्रतिभावान बच्चों ने जिले का सम्मान बढ़ाकर जिले को गौरवान्वित किया है । संकल्प के विद्यार्थियों की सफलता जिले के विद्यार्थियों को प्रेरणा देती है कि मेहनत और लग्नता के साथ अध्यापन किया जावे तो सफलता अवश्य मिलती है । कलेक्टर ने कहा कि जिले के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर जशपुर का नाम रौशन करते हुए देश शिक्षा जगत में जिले की पहचान बनाना है । उन्होंने कहा कि पूरा संकल्प परिवार इस सफलता के लिये बधाई का पात्र है । जिला प्रशासन जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिये कटिबद्ध है और इसके लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है। 

    संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट 2019 परीक्षा में प्रभात गुप्ता ने 93.5 परसेन्टाइल लाकर संकल्प में टाॅप पर रहे । संकल्प का पूर्व छात्र  चंद्रचूड़ सिंह ने 96.5 परसेंटाइल प्राप्त कर अपना एमबीबीएस सीट अच्छे मेडिकल कॉलेज पक्का कर लिया है।इसके अलावा जया परहा, शंकर, नितेष सोनी, हर्षिता पैंकरा, अविनाश, जयन्ती यादव, अमित कुमार, तरूण, मेघा, नेहा एक्का, प्रज्ञा, नितेश कुमार, अमिता, तारावती, वंदना, ईभा, भारती, समीर, सुस्मिता पैंकरा ने यह परीक्षा क्वालीफाई किये हैं । गत वर्ष के कट आॅफ मार्क्स के आधार पर इनमें से दो से तीन विद्यार्थियों को एम.बी.बी.एस. में तथा 8-10 विद्यार्थियों को बी.डी.एस. और 2-3 विद्यार्थियों को बी.ए.एम.एस. कोर्स में प्रवेश मिल जाने की पूरी संभावना है ।  

    जिले से उपरोक्त विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता शिक्षक प्रमोद यादव अभिषेक आनंद मुकेश वर्मा, विशाल पाण्डेय, अष्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, दिलीप सिंह, मनीषा भगत, प्रभात मिश्रा, गजेन्द्र साहू यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, सरीन राज, नदीम अहमद ने बधाई दी है ।





ताजा ख़बरें










जिला मुख्यालय जशपुर में विधायक गोमती साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

जशपुर।  गणतंत्र दिवस के मुख्य समरोह मे मुख्य अतिथि गोमती...